

RGAन्यूज़
Postal Department medicine home delivery जीवनरक्षक दवाओं को भेजने वालों को पार्सल के ऊपर जीवनरक्षक दवा लिखना होगा पार्सल बुक करने वाले कर्मचारी बुकिंग के समय कंप्यूटर में जानकारी फीड कर देंगे। जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जा
जीवन रक्षक दवाइयां अधिकारियों के निगरानी में पहुंचाएगा।
मुरादाबाद ]। कोरोना संक्रमण फैलते ही डाक विभाग ने फिर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी संभाल ली है। अधिकारियों की निगरानी में डाकिया जीवन रक्षक दवाइयां घर पहुंचाने और बैंक से रुपये निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। डाकिया को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बूस्टर डोज लगाने के लिए पत्र भेजा गया है।
लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि जिसे जरूरी काम नहीं हो, वह घरों से नहीं निकले। डाक विभाग ने इस बार भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने की घोषणा की है, डाकिया के माध्यम से लोगों के घरों तक जरूरी वस्तु पहुंचाने का काम किया जाएगा। डाकघर से पार्सल के जरिए आने वाले जीवनरक्षक दवाइयां अधिकारियों को जानकारी में होगी, अधिकारी दवाओं को कम समय तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। अति आवश्यक दवाएं होने पर छुट्टी वाले दिन या रात में पहुंचाने का काम किया जाएगा। जीवनरक्षक दवाओं को भेजने वालों को पार्सल के ऊपर जीवनरक्षक दवा लिखना होगा, पार्सल बुक करने वाले कर्मचारी बुकिंग के समय कंप्यूटर में जानकारी फीड कर देंगे। जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जाएगी। रुपये निकालने के लिए लोगों को बैंक या एटीएम तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, डाकिया ही घर पर यह सुविधा उपलब्ध कराएगा, कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक के खाते से रुपये निकाल सकता है। दरअसल डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुल गया है, इसके बाद गांव के डाकघरों व डाकिया को हैंडहेल्ड मशीन उपलब्ध कराई गई है। ऐसे खाताधारक जिसका खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, वह डाकिया के हैंडहेल्ड मशीन पर अंगूठा लाएगा और बैंक का नाम चयन करेगा और रुपये निकालने के लिए राशि भरेगा, सिस्टम रुपये देने का आदेश जारी कर देगा। डाकिया तत्काल रुपये निकाल कर दे देगा। इसके माध्यम से एक व्यक्ति एक दिन में अधिकतम दस हजार रुपये तक निकाल सकता है। प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दवाएं आदि घर तक पहुंचाने, बैंक खाते से रुपये निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डाकिया व पोस्टमास्टरों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए डाक मंडल के जिलाधिकारी मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, सम्भल के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है और बूस्टर डोज लगाने की मांग की गई है।