RGAन्यूज़
Moradabad corona vaccination latest update क्रेस्ट अस्पताल गैलेक्सी अस्पताल आरएसडी अस्पताल सद्भावना नर्सिंग होम कोठीवाल डेंटल कालेज सिद्ध अस्पताल टीएमयू एशियन विवेकानंद अस्पताल फोटोन अस्पताल मेडिसिटी आदि अस्पतालों में टीके लगाए जाएंगे। लोगा इसका लाभ उठा सकते
मुरादाबाद,। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 12 जनवरी से 21 जनवरी तक निजी अस्पतालों में निश्शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की है। इसमें सिविल लाइन के पीएमएस स्कूल के नजदीक डीएमआर अस्पताल, गांधी नगर जिज्ञासा नर्सिंग होम, रोडवेज के नजदीक सानवी नर्सिंग होम, नया मुरादाबाद स्थित ब्राइट स्टार अस्पताल, मिगलानी सिनेमा के पास दिव्या डायग्नोस्टिक सेंटर, गांधी नगर में न्यूरो विजन, एपेक्स अस्पताल, साईं अस्पताल, आशीर्वाद नर्सिंग होम, कासमास अस्पताल, क्रेस्ट अस्पताल, गैलेक्सी अस्पताल, आरएसडी अस्पताल, सद्भावना नर्सिंग होम, कोठीवाल डेंटल कालेज, सिद्ध अस्पताल, टीएमयू, एशियन विवेकानंद अस्पताल, फोटोन अस्पताल, मेडिसिटी अस्पताल में टीके लगाए जाएंगे।
किशोरों ने उल्लास के साथ लगवाया बचाव का टीका : किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्कूल कालेज में भी पूरे जोर शोर के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। गोविंद नगर स्थित शिशु वाटिका इंटर कालेज में दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें कक्षा 10 से 12 तक के बच्चों को जिनकी उम्र 15-17 हो चुकी है। सभी को बुला-बुलाकर कोवैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। अब टीकाकरण शिविर 12 जनवरी को भी लगाया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग से डा अर्चना शुक्ला, बबीता शर्मा ने टीकाकरण कराया। इसमें एसबीपीएस की प्रधानाचार्य ज्योत्सना गुप्ता, निगम रस्तोगी, मंजुला शर्मा, नीता गुप्ता, नीता तोमर, सुनीता गुप्ता, मोनिका, दीक्षा, हरि निवास गुप्ता, मनोज कुमार, मुन्ना लाल, लक्की पांडेय, राजेश कुमार आदि रहे
एक सप्ताह में पूर्ण होगा छूटे लोगों का वैक्सीनेशन : रामपुर में छूटे व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हर हाल में सप्ताहभर में पूर्ण कर लिया जाए। यह निर्देश जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने पंचायत सहायक व रोजगार सेवकों को दिए हैं। इसमें ग्राम प्रधानों व कोटा धारकों का भी सहयोग लेने को कहा है। जिला अधिकारी ने वर्चुअल संवाद के जरिए यह निर्देश दिए हैं। जिले भर के ब्लाक मुख्यालयों पर पंचायत सहायकों व रोजगार सेवकों को बुलाकर वर्चुअल के द्वारा जिला अधिकारी से संवाद कराया गया। इस दौरान डीएम ने चिंता जताते हुए कहा कि अभी तक वैक्सीनेशन से छूटे लोग कवर नहीं हो पाए हैं। ग्राम पंचायतों मेंअभी भी खासे लोग बिना वैक्सीनेशन के घूम रहे हैं। इनके नामों की जानकारी गांव की आशा महिलाओं व निगरानी समिति के पास उपलब्ध है। उनका पता लगाकर वैक्सीनेशन पूरा किया जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों, कोटा धारकों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए।