शिमला, मनाली और मसूरी जाने का बना रहे हैं प्लान? ऑफ-रोड ट्रिप के समय साथ निभाएंगी ये दमदार बाइक्स

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

रॉयल एनफील्ड हिमालयन सुजुकी आरएम-जेड 250 और हीरो एक्सपल्स 200 ऑफ रोड बाइक्स आप की मनाली-शिमला जैसी पहाड़ों की ट्रिप्स को और भी रोमांचक बना सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या है इन हीरो बाइक्स की खासियत व सभी जरूरी डि

Best Off-Road Bikes: ऑफ-रोड ट्रिप के समय साथ निभाएंगी ये दमदार बाइक्स

नई दिल्ली,। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, लोग छुट्टियां मनाने और मौसम का आनंद लेने के लिए हिल स्टेशन्स का रूख कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी मनाली, शिमला और मसूरी जैसी हिल स्टेशन्स पर जाने के लिए बाइक से ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो, आपके लिए खास खबर है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन ऑफ-रोड बाइक्स के बारें में जो पहाड़ों पर सनसनाते हुए चढ़ेगी।

सुजुकी आरएम-जेड 25

अगर आप ऑफ रोड ट्रिप के लिए सुजुकी आरएम-जेड 250 को चुनते हैं तो, आपका सफर और भी शानदार बन जाएगा, इंजन की बात करें तो, सुजुकी की इस ऑफरोड बाइक में 249सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है, दो 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। सुजुकी की इस ऑफ रोड बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक है, जो किसी भी बड़े दुर्घटना से बचाता है। इस बाइक का 1475 एमएम व्हीलबेस, 345 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस, 2170 एमएम लंबाई, 850 एमएम चौड़ाई, 1270 एमएम ऊंचाई, 955 एमएम सीट की ऊंचाई है। वहीं इसकी वजन की बात करें तो, ये ज्यादा वजनदार बाइक नहीं है यह केवल 106 किलो वजन के सा

हीरो एक्सपल्स 200

हीरो एक्सपल्स 200 ऑफ-रोड बाइक है, जिस भारतीय बाजार में काफी प्रेम मिला है, खासकर ऑफ-रोड राइडर्स से। इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 199.5 सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 17.8 हॉर्स पावर और 6500 हॉर्स पावर पर 16.45 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो हीरो की इस बाइक के फ्रंट में 276 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है

कीमत- 98 हजार से 1.08 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है।

रॉयल इनफील्ड हिमालयन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नाम सुनते ही एक पावरफुल फीलिंग आती है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को ऑफ-रोड बाइक के लिहाज से बनाया ही गया है, ताकि उनके राइडर्स ऑफ रोड राइड का लुफ्त उठा सकें।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.