
RGA News मुरादाबाद
मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने शुक्रवार को मदरसों का रुख किया। मीजल्स रूबेला का टीका बच्चों को लगवाने के लिए अध्यापकों और अभिभावकों को प्रेरित किया। बड़ी संख्या में बच्चों को टीके लगवाए गए।
शुक्रवार को एसीएमओ डॉ.दिनेश कुमार प्रेमी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कई मदरसों और निजी स्कूलों में गई। मदरसा दारूल उलूम इस्लामिया, सोहालैहा पब्लिक स्कूल, ईवा पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल और गांधीनगर पब्लिक स्कूल में अध्यापकों व अभिभावकों से मिलकर उन्हें टीकाकरण अभियान का लाभ अपने बच्चों के लिए उठाने को कहा। एमओआईसी डॉ.दुर्गेश कुमार, डीपीसी डॉ.मो.जावेद, डॉ.खुशबू, अनुज शर्मा, हिमांशु नैने, अरमान अली आदि मौजूद रहे।