वीएचपी धर्मसभा: RSS के भैय्याजी जोशी बोले, सभी पक्ष मंदिर के लिए सकारात्मक पहल करें

Praveen Upadhayay's picture

RGA News  दिल्ली

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) दिल्ली के रामलीला मैदान में धर्मसभा बुलाई। इसके लिए देश के विभिन्न इलाकों के अलग-अलग मंदिरों मठों से जुड़े साधु संत और लोग रामलीला ग्राउंड पहुंचने लगे हैं। बताया जा रहा है कि रोहतक से लेकर मेरठ तक और फरीदाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा तक से बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं। इसके लिए रामलीला मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मैदान में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि पुलिस सीसीटीवी से पूरी मैदान की निगरानी कर रही है। वहीं यातायात व्यवस्था में ज्यादा खलल ना पड़े, इसके लिए खास कर मध्य जिला इलाके में दो हजार यातायात कर्मियों की तैनाती की गई है।

वीएचपी की धर्मसभा का

  • RSS के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी बोले, सभी पक्ष मंदिर के लिए सकारात्मक पहल करें
  • सड़कों पर VHP कार्यकर्ता का हुजूम, चारों तरफ़ जय श्री राम के नारे, जाम में फंसी सैकड़ों गाड़ियां।
  • राजघाट से लोगों के रामलीला मैदान जाने का सिलसिला लगातार जारी है।
  • संघ के सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल भी पहुचें। संतों के मंगलाचरण शुरु किया।
  • राजघाट के पास महात्मा गांधी मार्ग पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा।
  • शंख नाद के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
  • साध्वी ऋतम्भरा, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी धर्मसभा के लिए रामलीला मैदान पहुंच गए है।

झंडेवालान की तरफ से आ रही बसों को तिलक मार्ग, मथुरा रोड, भैरव रोड, आरसी अग्रवाल चौक, आईटीओ, छत्ता रेल चौक, न्यू दरियागंज रोड आदि के रास्ते आना होगा।

ये रास्ते भी प्रभावित
रिंग रोड पर सराय काले खां से चंदगीराम अखाड़ा तक, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, मिंटो रोड, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, देश बंधु गुप्ता रोड, श्रद्धानंद मार्ग, अजमेरी गेट और आईटीओ के आसपास ट्रैफिक प्रभावित रहेे।

इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से रविवार को मध्य दिल्ली में आने से बचने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर गुरुनानक चौक से बाराखंबा रोड, विवेकानंद मार्ग पर दोनों तरफ, जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर राजघाट से दिल्ली गेट तक, कमला मार्केट से गुरुनानक चौक तक और चमन लाल मार्ग से वीआईपी गेट रामलीला मैदान तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.