खुदरा महंगाई दर में इजाफा, दिसंबर में बढ़कर 5.59 प्रतिशत हुई, नवंबर में 4.91 प्रतिशत थी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के 4.91 प्रतिशत से बढ़कर 5.59 प्रतिशत पर जा पहुंची है। दिसंबर 2020 में रिटेल महंगाई दर 4.59 प्रतिशत रहा

Retail inflation rises to 5 59 pc in December compared to 4 91 pc in November Govt data

नई दिल्ली, महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के 4.91 प्रतिशत से बढ़कर 5.59 प्रतिशत पर जा पहुंची है। दिसंबर 2020 में रिटेल महंगाई दर 4.59 प्रतिशत रहा था। दरअसल खाने के तेल, महंगी साग-सब्जियों और महंगे पेट्रोल, डीजल, बिजली के चलते खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सांख्यिकी मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किये हैं।

 

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई नवंबर 2021 में 4.91% और दिसंबर 2020 में 4.59% थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वित्त वर्ष में दिसंबर में खाद्य महंगाई बढ़कर 4.05% हो गई, जो पिछले महीने में 1.87% थी। आरबीआई के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में महंगाई चरम पर रहने और उसके बाद नरम होने की उम्मीद है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.