आगरा में पांच दिन में 200 से 600 तक पहुंची नए कोरोना संक्रमितों की संख्‍या

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

AGRA Unlock News Update आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 2000 से ज्‍यादा हो चुके हैं लेकिन लोग अब भी इसे हल्‍के में ले रहे हैं। संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है उसके अनुपात में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या अभी कम ही

आगरा जिला अस्‍पताल में संक्रमितों की जांच को जाती टीम।

आगरा, । आगरा में हर पल खतरा बढ़ रहा है और लोग अब भी सजग नहीं हैं। जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, उस अनुपात में लोग ठीक कम हो रहे हैं, इसके चलते एक्टिव केसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पांच दिन में ही 200 से 600 पर नए संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्‍या रोज 50 भी नहीं है। हर छह में से एक व्‍यक्ति संक्रमित निकल रहा है। प्रशासन ने कोविड हॉस्पिटल की सूची जारी कर दी है, शहर में 15 अस्‍पतालों में कोविड का इलाज कराया जा सकता है। बुधवार को 652 नए केस आए थे, जबकि एक्टिव केस 2096 के करीब पहुंच गए हैं। प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 1000 एक्टिव केस वाले शहरों में जिम, स्विमिंग पूल, पार्क बंद करा दिए गए हैं। वहीं होटल, रेस्‍टोरेंट, सिनेमाघर 50 फीसद क्षमता पर संचालित होंगे। प्रशासन द्वारा जारी कोरोना अपडेट के अनुसार अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 27950 हो गई है। अब तक कुल 25395 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। बुधवार तक 2246419 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। बुधवार को एक दिन में कुल 3921 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर गिरकर 90.85 फीसद पर आ गई है। कुछ समय पहले तक ये 98.20 पर स्थिर सी थी। आगरा में 1777675 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग 

नाइट कर्फ्यू 10 से सुबह छह बजे तक

जिले में नाइट कर्फ्यू 10 से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। नाइट कर्फ्यू का पालन सख्ती के साथ कराया जाएगा। जिससे 10 बजे से पहले बाजार बंद हो जाएं। बंदी लागू, साप्ताहिक बाजारों पर नजर रखेगी पुलिस और मजिस्ट्रेट बाजारों की साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। वहीं, कई क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजार लगते हैं। सोमवार को राजा की मंडी, फव्वारा में साप्ताहिक बाजारों में भीड़ लगी रही। यहां नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात की जाएगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.