![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_01_2022-gorakhnatk_mandir_22377659.jpg)
RGAन्यूज़
Makar Sankranti 2022 मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर प्रदेश बिहार तथा देश के विभिन्न स्थानों के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवावतार बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति करते
खिचड़ी मेले के लिए सजकर तैयार गोरखनाथ मंदिरद्य - जागरण
गोरखपुर, । गोरखनाथ मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है। झूलों से लेकर मंदिर परिसर पूरी तरह सजकर तैयार है। खाजा और खिलौनों की दुकानें लोगों को आकर्षित करने लगी हैं। श्रद्धालु कोविड 19 प्रोटोकाल के बीच 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ को श्रद्धा की खिचड़ी चढ़ाएंगे। बुधवार से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु जुटने लगे हैं। गुरुवार से मेला लगना शुरू हो गया। मेले को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें और बसों की व्यवस्था की गई है।
नेपाल से बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
श्रद्धालुओं के ठहरने तथा सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार तथा देश के विभिन्न स्थानों के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवावतार बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एवं सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी कर ली गई है। मंदिर परिसर में जगह-जगह अलाव, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।
आज से चलेंगी दो जोड़ी खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेन
मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 से 17 जनवरी के बीच दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। बढऩी और नौतनवां रूट की ट्रेनों का ठहराव नकहा जंगल में भी होगा। श्रद्धालुओं को पैसेंजर सवारी गाड़ी ट्रेनों की तरह मेला स्पेशल ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का किराया देना होगा। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था कर ली है। यात्रियों की सुविधा के लिए नकहा जंगल में अतिरिक्त काउंटर खोले जा
चलेंगी 602 स्पेशल बसें, मंदिर में बनेगा कंट्रोल रूम
खिचड़ी मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। गोरखपुर से महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर आदि विभिन्न रुटों पर 602 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित होगा। जिससे 24 घंटे बसों की समुचित जानकारी मिलती रहेगी। स्वजन से बिछड़े लोगों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। कंट्रोल रूम का नंबर 0551-2206093 निर्धारित कर दिया गया है। इसके अलावा बरगदवां सहित जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे।