चलती ट्रेन से गायब हो गया यात्री, जाने फिर क्‍या हुआ

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

हल्द्वानी से नरकटियागंज जा रहा यात्री चलती ट्रेन से गायब हो गया। परेशान पत्नी व बेटा गोरखपुर में ढूंढ रहे थे।मोबाइल बंद होने पर गोरखपुर जीआरपी थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी। छानबीन में पता चला कि गायब हुआ यात्री बस्ती

चलती ट्रेन से गायब हो गया यात्री, जाने फिर क्‍या हुआ। प्रतीकात्‍मक फोट

गोरखपुर,  हल्द्वानी से नरकटियागंज जा रहा यात्री चलती ट्रेन से गायब हो गया। परेशान पत्नी व बेटा गोरखपुर में ढूंढ रहे थे।मोबाइल बंद होने पर गोरखपुर जीआरपी थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी। छानबीन में पता चला कि गायब हुआ यात्री बस्ती में है। 14 जनवरी की सुबह जीआरपी यात्री को बस्ती से गोरखपुर ले आई। जहां से स्वजन अपने साथ ले गए।

पत्‍नी को फोन कर दी थी गोरखपुर पहुंचने की सूचना

 

बेतिया, चनपटिया के पिपरा निवासी मुख्तार मियां उत्तराखंड के हल्द्वानी में काम करते थे। 11 जनवरी को उन्होंने स्वजन को फोन करके बताया कि घर आ रहे हैं। गोरखपुर पहुंच गए हैं। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। मुख्तार के घर न पहुंचने पर अनहोनी की आशंका में स्वजन ढूंढते हुए गोरखपुर पहुंचे। मामले की जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी के साथ ही पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को दी।

 

सर्विलांस की मदद से कैंट पुलिस व जीआरपी ने शुरू की तलाश

सर्विलांस की मदद से कैंट पुलिस व जीआरपी ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि मुख्तार मियां का मोबाइल फोन बस्ती में बंद हुआ था।छानबीन करने पर वह बस्ती में मिल गए।शुक्रवार को जीआरपी ने स्वजन के साथ उन्हें घर भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से मुख्तार ट्रेन से बस्ती में उतर गए थे।उनका सामान सुरक्षित है।

पेड़ से टकराई कार, मां की मौत, बेटा-बहू 

पिपराइच क्षेत्र में रात को चिउटहां के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां-बेटा व बहू गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उन्हें मेडिकल कालेज ले गई। जहां उपचार के दौरान देर रात मां की माैत हो गई। महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र रानीपुर गांव निवासी राम सिंह गुरुवार की रात अपनी पत्नी सुभद्रा और मां गंगा देवी के साथ चनकापुर में रहने वाले अपने मामा के यहां से घर जा रहे थे। पिपराइच थाना क्षेत्र के चिउटहां गांव में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में रामसिंह उनकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए।बीआरडी मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान देर रात गंगा देवी की मौत हो गई।रामसिंह व सुभद्रा का उपचार चल रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.