![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_01_2022-history_sheeter_robbed_car_22383646.jpg)
RGAन्यूज़
गुलरिहा के बनकटी उर्फ इटहिया गांव में रात को लोगों ने एक घर में घुसे युवक को पकड़ लिया। आरोप है कि युवक चोरी करने के लिए घुसा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को 14 जनवनी की सुबह कोर्ट में पेश किया
हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हुआ स्कार्पियो लूटने का मुकदमा। प्रतीकात्मक फोटो
गोरखपुर, गुलरिहा के बनकटी उर्फ इटहिया गांव में रात को लोगों ने एक घर में घुसे युवक को पकड़ लिया। आरोप है कि युवक चोरी करने के लिए घुसा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को 14 जनवनी की सुबह कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
खिड़की के रास्ते घर में घुसा था आरोपित
गांव के सरोज कुमार जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 13 जनवरी की रात घर में सोए थे। रात दो बजे के करीब खिड़की के रास्ते घर में घुसा युवक चोरी कर रहा था। खटपट की आवाज सुनकर घरवाले जग गए। घरवालों के जगने पर युवक खिड़की के रास्ते निकलकर भागने लगा। जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया। आरोपित की पहचान गांव के संदीप के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल
साले समेत तीन पर दर्ज कराया मुकदमा
रसूलपुर के रहने वाले युवक ने गोरखनाथ थाने में साले समेत तीन के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रसूलपुर निवासी रजिउल्लाह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि पत्नी के कहने पर सात दिसंबर को साले ने अपने दो साथियों संग पीट दिया।स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
हिस्ट्रीशीटर ने छीनी स्कार्पियों, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा
बीआरडी मेडिकल कालेज से लौट रहे युवक व उसके दोस्तों की पिटाई कर हिस्ट्रीशीटर ने स्कार्पियों गाड़ी व चेन छीन ली।शिकायत करने पर खोराबार पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। डायल 112 पर पीडि़त ने फोन किया तो आरोपित के घर से उसकी गाड़ी बरामद कर ली। पीडि़त ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी है। स्थानीय पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। चौरीचौरा के भोपा बाजार निवासी राहुल गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बुधवार की रात में मेडिकल कालेज से उपचार कराकर घर लौट रहे थे। सिंघड़िया पहुंचने पर सड़क किनारे खड़े खोराबार के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों संग रोका। लेकिन वह आगे बढ़ गए।जिसके बाद आरोपितों ने खोराबार थाने के पास घेरकर रोक लिया। पिटाई करके सोने की चेन, रुपये व स्कार्पियों छीन ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली। प्रभारी निरीक्षक खोराबार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला लूट का नहीं है। गाड़ी लेने के लिए राहुल ने आरोपितों से 16 लाख रुपये लिया है। गाड़ी बरामद कर ली गयी है। मारने पीटने की तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।