अशोक गहलोत ने ली राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ, माया-अखिलेश नहीं हुए शामिल​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News दिल्ली

राजस्थान में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री और सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।  इस मौके पर विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद रहे लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस समारोह में शामिल नहीं हुईं। इसके बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आदि शामिल होंगे।

अन्य दलों के नेता भी पहुंचेंगे

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, जदयू के शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, सीपीआई, सीपीएम, डीएमके के स्टालिन, आम आदमी पार्टी, सहित विपक्ष के शीर्ष नेता जयपुर एवं भोपाल पहुंच सकते हैं। रायपुर कौन-कौन पहुंचेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। भोपाल में कई उद्योगपति व साधु-संतों के भी शामिल होने की संभावनाएं 

माया-अखिलेश नहीं जाएंगे

बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भोपाल में कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगी

विपक्षी एजजुटता का प्रदर्शन

कांग्रेस की कोशिश शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकजुटता दिखाने की है इसलिए उसने भोपाल में भव्य आयोजन की तैयारियां की हैं। यह एक तरह का ‘मेगा शो’ होगा। जंबूरी मैदान में 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही अनुमान है कि वहां 2 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। वहां पहले से बने पांच हेलिपेड का उपयोग भी किया जाएगा।

तीनों राज्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

अशोक गहलोत

अल्बर्ट हॉल, जयपुर

सुबह 10:30 बजे

कमलनाथ

जंबूरी मैदान, भोपाल

दोपहर 1:30 बजे

भूपेश बघेल

साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर

शाम 4:30 बजे

भोपाल का जंबूरी मैदान क्यों है खास

भोपाल के जंबूरी मैदान को भाजपा भाग्यशाली मानती रही है। शिवराज सिंह चौहान ने इसी मैदान पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अब उसी जगह से कांग्रेस के मनोनीत मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह मैदान इतना बड़ा है कि 5 लाख से अधिक लोग यहां उपस्थित हो सकते हैं।

शिवराज सिंह होंगे शामिल!

कमलनाथ अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को स्वयं आमंत्रित कर रहे हैं। वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को समारोह में आने का आमंत्रण स्वयं देने की बात कह चुके हैं। वहीं, चौहान ने भी कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा है, अगर वे सम्मानपूर्वक आमंत्रित करते हैं तो मैं जरूर जाऊंगा।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.