मुरादाबाद को अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, हवा के साथ ठंड चीर रही बदन, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Weather in Moradabad Today लगातार पांचवें दिन मुरादाबाद में सूरज के दर्शन नहीं हुए। हवा के साथ ठंड ने बदन चीर डाला। बर्फ की तरह हाथ पैर सुन्न होने से शरीर बेदम हो गया है। मकर संक्रांति के बाद अमूमन सर्दी कम होने की सम्भावना र

बर्फ की तरह हाथ पैर सुन्न होने से बेजान हुआ हर किसी का शरीर

मुरादाबाद,।  Weather in Moradabad Today : लगातार पांचवें दिन मुरादाबाद में सूरज के दर्शन नहीं हुए। हवा के साथ ठंड ने बदन चीर डाला। बर्फ की तरह हाथ पैर सुन्न होने से शरीर बेदम हो गया है। मकर संक्रांति के बाद अमूमन सर्दी कम होने की सम्भावना रहती है। लेकिन, इस बार मकर संक्रांति पर सूरज के दक्षिणायन से उत्तरायण होने के बाद भी कोई परिवर्तन के आसार नहीं दिख रहे हैं। शनिवार की सुबह हवा तेज थी, जिससे सुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा। लेकिन, दोपहर को हवा कम होने पर न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक आ गया। अधिकतम 16 डिग्री तापमान रहा। मगर ठंड से राहत नहीं मिली। इस ठंड में कामकाजी लोग ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस सर्दी में टाइफाइड, कोल्ड डायरिया की समस्या अधिक बढ़ी है। जिससे बढ़े से लेकर बच्चे भी पूरी तरह घर में कैद

ठंड दूर करने वाले सामान की बिक्री बढ़ीः ठंड दूर करने वाले सामान की बिक्री बढ़ गई है। बाजार में कई तरह के रूम हीटर काउंटर पर ही रख लिए हैं। वहीं पुराने जमाने की परंपरागत अंगीठी भी लोग खरीदकर ले जा रहे हैं। बिजली बिल बढ़ने की समस्या के चलते लोगों ने इस देसी अंगीठी को खरीदा। अंगीठी जलाने के इमली की बिक्री बढ़ी। बिजली के हीटर की बात करें तो बाजार में सस्ते से लेकर अच्छी गुणवत्ता

इसमें ब्लोअर की 450 रुपये से शुरूआत है। वहीं गर्म हवा फेंकने वाले पंखे भी हैं। इनकी कीमत 800 रुपये से 1200 तक है। फड़ से लेकर दुकानों में सबसे ज्यादा बिक्री गर्म कपड़ों की हो रही है। इनमें भी कैप, मोजा, दस्ताने, इनर वियर, जैकेट, मफलर की खरीदारी ज्यादा है। अंडे का फंडा भी इस सर्दी में खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। दस गुना तक अंडे की बिक्री बढ़ी है। आयल वाला हीटर भी है, जिसकी प्लेट तेल में डूबी रहने से कमरे की आक्सीजन खत्म नहीं होती। इसकी कीमत करीब 7000 रुपये तक है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.