![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_01_2022-assembly_elections_22386570.jpg)
RGAन्यूज़
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के अधिकतम खर्च की सीमा तय करने के साथ एक-एक वस्तु की कीमत भी निर्धारित कर दी गई है। समर्थक उनकी जीत के लिए यदि हवन करते मिलेंगे तो उसका खर्च भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश के कुछ जिलों में इसके लिए 1100 रुपये निर्धारित हैं
नेताजी के लिए लड्डू दो सौ रुपये किलो, एक रुपया होगा प्रति लीटर पानी का दर।
गोरखपुर, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के अधिकतम खर्च की सीमा तय करने के साथ एक-एक वस्तु की कीमत भी निर्धारित कर दी गई है। समर्थक उनकी जीत के लिए यदि हवन करते मिलेंगे तो उसका खर्च भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश के कुछ जिलों में इसके लिए 1100 रुपये निर्धारित हैं। गोरखपुर की सूची में हवन का जिक्र नहीं है लेकिन यदि कोई हवन करता मिला तो उसी दर पर यहां भी खर्च जोड़ दिया जाएगा।
चाय, समोसे के लिए भी निर्धारित की गई दर
इसके साथ ही समर्थकों को कोराना से बचाने के लिए मास्क, सैनिटाइजर दिया तो उसका खर्च भी जोड़ा जाएगा। चाय-समोसा, कुर्सी, मेज, गमछा, टोपी, पानी के लिए भी दर निर्धारित है और उसी के अनुसार प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखी जाएगी। खर्च की गणना नामांकन शुरू होने के बाद ही की जाएगी।
22 जनवरी तक सभा व रैली पर है
प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के लिए आयोजित की जाने वाली सभा पर जिला निर्वाचन कार्यालय की नजर होती है। इस चुनाव में 22 जनवरी तक सभा, रैली पर रोक है। जिले में 14 फरवरी को चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन शुरू होने के साथ खर्चों पर निगरानी बढ़ेगी। प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले खर्च को भी तभी जोड़ा जाएगा लेकिन तैयारियों के क्रम में विभिन्न वस्तुओं के मूल्य निर्धारित कर लिए गए हैं।
कपड़े के बैनर का 150 रुपये निर्धारित किया गया मूल्य
इस बार कपड़े के बैनर के लिए 150 रुपये, झंडा के लिए 200 रुपये, पोस्टर के लिए 500 रुपये प्रति सैकड़ा निर्धारित किया गया है। स्वागत द्वार का निर्माण कराया तो एक द्वार के लिए दो हजार रुपये का खर्च जोड़ा जाएगा। फार्चूनर, एंडीवर जैसी गाड़ियों के लिए चार हजार रुपये प्रतिदिन किराया निर्धारित किया गया है, तेल का खर्च अलग से जुड़ेगा। चालक का प्रतिदिन का पारिश्रमिक 500 रुपये
स्टील की कुर्सी लगाने का 10 रुपये जोड़ा जाएगा खर्च
स्टील की कुर्सी के लिए 10 रुपये देने होंगे। चाय व समोसा के लिए 15 रुपये का भुगतान करना होगा। गेंदे के फूल की एक माला की कीमत 30 रुपये जोड़ी जाएगी। यानी नेता जी के गले में जितनी मोटरी माला होगी, उसकी कीमत उतनी ही अधिक होगी। थ्री लेयर के एक मास्क के लिए पांच रुपये निर्धारित है। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि जिस भी रूप में प्रत्याशी खर्च करेंगे, उसका हिसाब जोड़ा जाएगा। नामांकन शुरू होने के साथ ही यह प्रक्रिया भी शुरू होगी।