चुनाव आयोग की सख्ती और कोरोना ने ठंडा कर दिया प्रचार-प्रसार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जागरण संवाददाता मुरादाबाद दो दशक पहले कान फोड़ू प्रचार पर चुनाव आयोग की सख्ती से

चुनाव आयोग की सख्ती और कोरोना ने ठंडा कर दिया प्रचार-प्रसार

मुरादाबाद : दो दशक पहले कान फोड़ू प्रचार पर चुनाव आयोग की सख्ती से लेकर इस कोरोना काल तक राजनीतिक प्रचार पूरी तरह शांत हो गया है। राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। लेकिन, प्रिटिग कारोबारियों का काम इन दिनों शून्य है। चुनावी माहौल से हटकर बात करें तो सामान्य दिनों में तमाम संस्थाएं फ्लेक्सी, बैनर, पंफलेट प्रिट कराती थीं। लेकिन, आचार संहिता लगने से इनके भी फ्लेक्सी, बैनर नगर निगम ने उतार लिए हैं। जिससे चुनावी सीजन को प्रिटिग स्वामी अब आफ सीजन मानकर चल रहे हैं। कोचिग, व्यापारी समेत अन्य संगठनों से मिलने वाला काम भी ठप है। वर्ष 2012 तक निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के तहत भी एक प्रत्याशी से पांच से छह लाख रुपये का काम मिल जाता था। जिससे सभी प्रत्याशियों को मिलाकर 25 से 30 लाख रुपये केवल चुनाव प्रचार सामग्री से कमा लेते थे। लेकिन, अब चुनाव आयोग की सख्ती और कोरोना के कारण रैलियों पर रोक से कारोबार शून्य है। प्रिटिग प्रेस स्वामियों की मानें तो इस बार मतदान आते-आते एक लाख रुपये तक का कारोबार भी हो जाए तो गनीमत है। कोरोना के कारण रैलियां बंद हैं, प्रत्याशी भी आचार संहिता लगने के बाद घोषित हुए हैं। -

महीनों पहले घोषित हो जाते थे प्रत्याशी

पहले जब निर्वाचन आयोग की सख्ती नहीं थी, तब रात दिन फ्लेक्टसी, बैनर, पंफलेट और होर्डिंग्स बनाने का काम होता था। प्रेस में कर्मचारी रात को वही ओवर टाइम करके अतिरिक्त रुपये कमा लेते थे। प्रिटिग स्वामी सोने व खाने तक का इंतजाम करते थे। एक-एक प्रत्याशी कम से कम दस-दस हजार बैनर, फ्लेक्सी तैयार कराता था। पंफलेट तो लाखों में छपते थे लेकिन, अब वह दिन तो नहीं लौटने वाले लेकिन, चुनाव के नियमों के तहत भी जो प्रचार सामग्री छाप सकते हैं, वह भी अभी जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक से पहले नहीं छाप रहे हैं।

---------------------

नोट: लैपटाप की इमेज लगाएं लैपटाप की बिक्री में आई तेजी

आचार संहिता लगने के बाद लैपटाप की बिक्री में करीब दस फीसद की बिक्री बढ़ी है। कारण आनलाइन चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के अन्य पदाधिकारी यह खरीद रहे हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों से आनलाइन बात करके दस-दस मिनट भी वर्चुअल संवाद करेंगे तो प्रचार जारी रहेगा। सुपर बाजार की बात करें तो सामान्य दिनों में यहां से एक दिन में थोक व फुटकर में करीब 50 से 55 लैपटाप व प्रिटर की खरीद हो रही थी। लेकिन, दिनों करीब 70 से 75 तक बिक्री हुई है। अब बिक्री विधान सभा चुनाव के कारण ही मानी जा रही है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.