मुरादाबाद में दिल्ली हाईवे पर कार में अचानक लगी आग, जानें क्या रहा आग लगने का कारण

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Fire in Car in Moradabad शनिवार की सुबह होटल हाली डे रीजेंसी के पास सड़क किनारे खड़ी कार आग का गोला बन गई। कार में लगी आग देखकर राहगीरों ने आग llबुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया। इसके बाद दमकल वाहन से आग को बुझा

मुरादाबाद में दिल्ली हाईवे पर कार में लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।

मुरादाबाद,  : शनिवार की सुबह होटल हाली डे रीजेंसी के पास सड़क किनारे खड़ी कार आग का गोला बन गई। कार में लगी आग देखकर राहगीरों ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया। इसके बाद दमकल वाहन से आग को बुझाया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी शत्रुधन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। जलती कार की आग बुझाई गई। होटल के पास खड़ी कार में लगी आग का कारण साफ नहीं हो पाया है।

दमकल विभाग को काल करने वाले मोहित ने बताया कि वह परिवार के साथ एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। रास्ते में कार में आग लगी देखी तो सूचना दी। यह कार लाइनपार के रहने वाले की बताई गई है। मोहित ने बताया कि कार में जिस समय आग लगी वह दोस्त सचिन कुमार, अंकित मिश्रा सवार थे टोटल चार लोग कार में सवार थे। अमरोहा से लौटते वक्त लोगों ने कार रोककर बताया कि आग से धुआंं निकल रहा है।

टैक्स बकाया में फैक्ट्री सील करने पर नोकझोंक, जमा होने पर खोली सील : नगर निगम की टीम ने दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर में एक निर्यातक की फैक्ट्री बड़े बकाएदारी में सील करने के दौरान नोकझोंक हुई। टैक्स जमा करने को लेकर कहासुनी के बाद नगर निगम की टीम ने फैक्ट्री सील कर दी। इसके बाद स्वामी ने 11,29,782 रुपये जमा कर दिए। पूरा बकाया जमा होने पर सील खोल दी गई। आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक दखल कम होने से अब नगर निगम की टीम भी सक्रिय हो गई है। एक-एक करके बड़े बकाएदारों से टैक्स वसूला जा रहा है।

नगर निगम को वर्ष 2021-22 में नगर निगम का लक्ष्य करीब 40 करोड़ रुपये है, जिसको पूरा करने के लिए अब नगर निगम ने तेजी दिखाना शुरू कर दिया है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार, कर अधीक्षक मंगल सिंह पापड़ा, मोहित चौहान व सुबहान मौजूद रहे। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब 100 से अधिक ऐसे लोग हैं, जिन पर बड़ा बकाया चल रहा है। नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं कर रहे हैं। अभियान चलाकर वसूली की जाएगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.