![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_01_2022-moradabad_coronavirus_update_22388539.jpg)
RGAन्यूज़
Moradabad Corona News Update कोरोना संक्रमण फैल रहा है। रविवार को 316 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव की मिली है। इसे मिलाकर अब जिले में 3357 कोरोना एक्टिव मरीज हो चुके हैं। राहत देने वाली बात यह है कि 452 लोग स्वस्थ
Moradabad Coronavirus Update : अब जिले में 3357 कोरोना एक्टिव मरीज, गंभीर स्थिति में
मुरादाबाद, Moradabad Corona Update : कोरोना संक्रमण फैल रहा है। रविवार को 316 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव की मिली है। इसे मिलाकर अब जिले में 3357 कोरोना एक्टिव मरीज हो चुके हैं। राहत देने वाली बात यह है कि 452 लोग स्वस्थ हुए हैं। रिपोर्ट में जिला कारागार में बंद 42 कैदी समेत पुलिस अकादमी के पांच जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं टीएमयू में कोरोना संक्रमण से युवती की मौत हुई है।
रविवार को मिली पैथलैब की रिपोर्ट की प्रथम सूची में 216 और दूसरी सूची में 46 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित वाली मिली है। इसमें रामगंगा विहार, अवंतिका कालोनी, कटघर, शिवपुरी, लाइनपार, मकबरा, फरीदपुर, मझोला, भोजपुर, गांधी नगर, मूंढापांडे, डबल फाटक, गलशहीद, कुंदरकी, बिलारी, मिठनपुर, राजा मुडिया, बनियाठेर, स्यौंडारा, मनकुला, हमजापुर, भूड़, शाहबाद, करसरा, अलाहपुर, रतुपुरा, कांठ, नया गांव, फकीरगंज, किशनपुर, स्टेट बैंक कांठ, भर्तावाला, नूरपुर, दूल्हापुर, रानी नागल, बनियाठेर, नई बस्ती ठाकुरद्वारा, फरीदनगर, नवादा, कुंडसेरा, अब्दुल्लाहपुर लेडा, लालपुर, ठाकुरद्वारा, नई बस्ती, फौलादपुर, मूंढापांडे, जिला कारागार, दलपतपुर, मुगलपुरा, कटघर, पांच पुलिस अकादमी, मानसरोवर कालोनी, आकाश मेघदूतम, गौड़ ग्रेशियस, सुरजन नगर आदि क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित हुए
कटघर के मुहल्ला पीरजादा की कोरोना संक्रमित 25 वर्षीय युवती 15 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे भर्ती कराया गया था। उनके शरीर का आक्सीजन स्तर कम होने के बाद वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। रविवार की शाम युवती की निमोनिया अधिक होने से मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। जिले में कोरोना संक्रमण से रविवार को दूसरी मौत हुई है।