वृंदावन के धर्मार्चायों के खिलाफ लाखों के मानहानि नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कृष्णचंद्र शास्त्री के बाद आधा दर्जन धर्माचार्यों को मानहानि नाेटिस। काष्र्णि नागेंद्र पर 50 लाख तथा बाकी छह को दिए 31 लाख के नोटिस। धर्माचार्यों ने द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण पर ब्रज के कुंड-सरोवरों के जीर्णोद्धार में धांधलेबाजी का आरोप लगाया

मथुरा के कृष्णचंद्र शास्त्री के बाद आधा दर्जन धर्माचार्यों को मानहानि नाेटिस।

आगरा,। द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण के खिलाफ बैठक में अनर्गल बयानबाजी करने के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने सात धर्माचार्यों के खिलाफ मानहानि का दावा करते हुए नोटिस भेजे हैं। इसमें कार्ष्णि नागेंद्र के खिलाफ 50 लाख का नोटिस भेजा है। दूसरे छह धर्माचार्यों पर 31 लाख के नोटिस भेजे हैं।

द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण पर ब्रज के कुंड-सरोवरों के जीर्णोद्धार में धांधलेबाजी करने से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान के खिलाफ संत, महंत, महामंडलेश्वरों व धर्माचार्यों ने श्रोतमुनि निवास में बैठक कर आपत्ति जताई तथा विनीत नारायण पर संगीन आरोप लगाते हुए बयान दिए थे। इसे लेकर विभिन्न शहरों से अधिवक्ताओं ने मानहानि का दावा करते हुए नोटिस जारी किए हैं। बुधवार को भी चेन्नई हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने कृष्णचंद्र शास्त्री को 31 लाख रुपये का मानहानि का दावा करते हुए नोटिस भेजा है। दूसरी ओर बैठक में मौजूद दूसरे धर्माचार्यों के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ यादव ने भी बुधवार को सात धर्माचार्यों के खिलाफ मानहानि के नोटिस भेजे हैं। इनमें कार्ष्णि नागेंद्र दत्त गौड़ पर 50 लाख का मानहानि दावा किया गया है। जबकि सौरभ गौड़, सुभाष गौड़ पहलवान, यदुनंदन आचार्य, महामंडलेश्वर नवल गिरि, स्वामी रामदेवानंद सरस्वती के खिलाफ 31-31 लाख रुपये के मानहानि नोटिस भेजकर लगाए गए आरोपों के साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपील की है। द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण ने कहा, बैठक में मौजूद दूसरे धर्माचार्यों के खिलाफ भी इस तरह के मानहानि नाेटिस भेजने का सिलसिला अभी जारी रहेगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.