उपेन पटेल की वो फ्लॉप फिल्म जिसपर मचा है हंगामा, Google के सीईईओ सुंदर पिचाई की भी बढ़ीं मुश्किलें

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

फिल्म मेकर सुनील दर्शन का कहना है कि बिना मेरी अनुमति के इस फिल्म के कंटेट का इस्तेमाल किया गया और उनकी फिल्म को अवैध रूप से अपलोड करके मोटी रकम बनाई गई। आइए जानते किस फिल्म को लेकर इतना हंगामा बरपा हुआ

नई दिल्ली,  फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने अपनी फिल्म 'एक हसीना थी, एक दीवाना था' के कथित कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल, उसके सीईओ सुंदर पिचाई और कंपनी के पांच अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म 'एक हसीना थी, एक दीवाना था' ट्रेंड करने लगा। लोग अपने जेहन पर जोर डालने लगे कि आखिर ये फिल्म है कौन सी, जिसे लेकर इतना धमासान मचा हुआ है। तो आइए हम आपकी मदद करते हैं।

प थी  'एक हसीना थी, एक दीवाना था'

सुनील दर्शन की फिल्म 'एक हसीना थी, एक दीवाना था' साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। ये एक रोमांटिक ड्राम म्यूजिकल फिल्म थी, जिसमें उपेन पटेल ने मुख्य किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया के मुताबिक ये उस साल की सबसे बुरी तरह फ्लॉप हुई फिल्मों में से एक थी। निर्माता सुनील दर्शन के बेटे शिव दर्शन लीड रोल में थे और फिल्म के रिव्यूज भी कुछ खास नहीं थे। कुल मिलाकर ये दर्शकों को इम्प्रेस करने में पूरी तरह से नाकाम नहीं थी। अब ये दावा किया 

सुंदर पिचाई पर दर्ज हुआ FIR

फिल्म निर्देशक एवं निर्माता सुनील दर्शन का कहना है कि,' मैंने अपनी फिल्म 'एक हसीना थी, एक दीवाना था' के राइट्स न तो किसी को दिए थे और न ही इसे यूट्यूब पर रिलीज किया था। उन्होंने दावा किया कि बिना अनुमति के इस कंटेट का इस्तेमाल किया गया और उनकी फिल्म को अवैध रूप से अपलोड करके मोटी रकम बनाई गई। इस मामले में अबतक पिचाई के साथ यू-ट्यूब के हेड गौतम आनंद, शिकायत निवारण अधिकारी जो ग्रियर समेत गूगल के 6 कर्मचारियों का नाम एफआईआर में दर्ज है

गूगल ने दिया ये जवाब

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, भारत में गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि अनधिकृत अपलोड की सूचना को लेकर वह कॉपी राइट स्वामियों पर निर्भर करता है और उन्हें अधिकार प्रबंधन टूल की पेशकश करता है। उन्होंने कहा कि कॉपी राइट उल्लंघन की सूचना मिलने पर वह सामग्री को तुरंत ही हटा देते हैं और एक से अधिक बार उल्लंघन करने वालों के अकाउंट बंद कर देते हैं

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.