![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News मुरादाबाद
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं हस्तशिल्प विकास आयुक्त शांत मनु शनिवार को यहां पहुंचे। उन्होंने एमएचएससी और मेगा क्लस्टर प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया। मुरादाबाद में हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने पर जोर दिया।
हस्तशिल्प विकास आयुक्त शांत मनु, एमएचएससी के निदेशक अरुण कुमार यादव और मंडलायुक्त अनिल राज कुमार के साथ मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर पहुंचे। यहां कॉमन फैसिलिटी सेंटर पर पाउडर कोटिंग, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, पॉलिशिंग आदि कार्यों को देखा। रिसर्च टेस्टिंग एवं कैलिब्रेशन लैबोरेट्री में विभिन्न प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। हस्तशिल्प विकास आयुक्त ने एमएचएससी के महाप्रबंधक रविंद्र कुमार को सर्विस सेंटर के माध्यम से धातु हस्तकलाओं की गुणवत्ता में सुधार करके उन्हें निर्यात मानकों के अनुरूप बनाने के लिए निर्देशित किया। उत्पादों की गुणवत्ता हर मायने में दूसरों से बेहतर, लागत कम करके प्रतिस्पर्धा में मजबूती सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
हस्तशिल्प विभाग जनवरी में लगाएगा विशेष शिविर
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हस्तशिल्प विकास आयुक्त शांत मनु ने बताया कि आर्टीजनों को सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिलाने के लिए हस्तशिल्प विभाग की ओर से जनवरी में विशेष शिविर का आयोजन मुरादाबाद में किया जाएगा। शिविर बीस से तीस जनवरी के बीच होगा। मुरादाबाद समेत देश के बीस निर्यात कारोबार से जुड़े शहरों में ऐसे शिविर का आयोजन होगा।