एक कुत्ते की वजह से भाई-भाई में हो गई दुश्मनी, लाठी से पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Dog Create Enmity between Brothers रिश्तों में कब खटास पड़ जाए कुछ नहीं पता। लोग यह भी सोचने का प्रयास नहीं करते कि हम किसको पीट रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर रिश्तों में दरार पड़ रही हैं। भाई-भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन तक ब

Dog Love : डंडा उठाकर राकेश को लाठी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

 : रिश्तों में कब खटास पड़ जाए कुछ नहीं पता। लोग यह भी सोचने का प्रयास नहीं करते कि हम किसको पीट रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर रिश्तों में दरार पड़ रही हैं। मारपीट तक पर उतारू हो जाते हैं। भाई-भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन तक बन जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर रसूलपुर में घ

यहां हीरा लाल का परिवार रहता है। शुक्रवार की शाम उनका बड़ा बेटा रोशन लाल खाना खाने के बाद बैठे हुए थे। तभी घर में कुत्ता घुस आया। यह देख उनके छोटे भाई राकेश ने कुत्ते को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। रोशन लाल ने मना किया। लेकिन, वह तब भी नहीं माना। बात की नाफरमानी देख रोशनलाल गुस्सा हो गए। उन्होंने डंडा उठाकर राकेश को लाठी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल ने बड़े भाई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। स्वजन दोनों भाईयों को समझाने का प्रयास कर रहे

पुरानी जींस देने पर ग्राहक ने किया हंगामा : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक के रहने वाले इंद्रजीत सिंह ने 22 फरवरी को एक नामी कंपनी से 1339 रुपये की जींस मंगाई थी। समय से जींस न मिलने पर कंपनी ने 28 फरवरी को उन्होंने आर्डर कैंसिल कर दिया। चार मार्च को डिलीवरी मैन उनके यहां पार्सल लेकर पहुंचा। इस पर उन्होंने रुपये देकर पार्सल ले लिया। डिलीवरी मैन के जाने के बाद पार्सल खोला तो वह हैरान रह गए। इसमें नई की जींस के बजाए पुरानी और फटी हुई जींस रखी हुई

शनिवार को उन्होंने कंपनी के स्थानीय कार्यालय में शिकायत की तो डीलर ने एक नहीं सुनी। कंपनी से बात की तो बताया कि आपका आर्डर 28 फरवरी को कैंसिल हो चुका है। इसलिए कंपनी ने कोई डिलवरी नहीं भेजी है। इस बारे में स्थानीय डीलर से बात करें। वहीं, से गड़बड़ी की गई है। इंद्रजीत के यहां डिलवरी करने वाले युवक को फोन करके बुलाया मगर उसने बहाना बना दिया। इस पर इंद्रजीत ने डायल 112 पर फोन करके मझोला 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.