मतगणना स्थल पर समर्थकों का जमावड़ा, कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

LIVE Gorakhpur UP Chunav Result 2022 News in Hindi गोरखपुर में मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में मतगणना का कार्य होगा। मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद है।

Gorakhpur Vidhan Sabha UP Election Result 2022: मतगणना केन्द्र के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी। 

गोरखपुर,। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतगणना की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर के पांच भवनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सुबह आठ बजे सभी पोस्टल बैलेट (सर्विस वोटर के मतों सहित) गिनती शुरू होगी। यह गिनती सभी मत समाप्त होने तक जारी रहेगी। इसी बीच सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती भी शुरू हो जाएगी

सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की होगी गिनती तो 8.30 बजे से ईवीएम के वोट गिने जाएंगे

मतगणना समाप्त होने के बाद मिलान के लिए हर विधानसभा के पांच-पांच बूथों के वीवीपैट में पड़े मतों की गिनती भी की जाएगी। स्ट्रांग रूम का सील खोलने का निर्णय रिटर्निंग आफिसर (आरओ) लेंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को आरओ की ओर से स्ट्रांग रूम खुलने का समय बताया गया है। मतगणना के लिए 750 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई 

56.26 प्रतिशत हुआ था मतदान

गोरखपुर जिले की नौ विधानसभा सीटों पर छठे चरण में तीन मार्च को वोट डाले गए थे। जिले में 56.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान समाप्ति के साथ ही 109 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया था। माना जा रहा है कि सुबह नौ बजे के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर बाद एक बजे तक स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी और अपराह्न तीन बजे तक अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे आ जाएंगे। जिले में 35 लाख 90 हजार 763 मतदाता हैं और इनमें से 20 लाख 20 हजार 227 ने वोट डासबसे बाद में आएगा चिल्लूपार विधानसभा का परिणाम

 

ईवीएम के मतों की गिनती के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल बनाए गए हैं। पोस्टल मतों की गिनती के लिए चार-चार टेबल तथा ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल बनाया गया है। एक चक्र में 14 बूथों के ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी। चिल्लूपार में मतगणना 37 चक्रों तक चलेगी। 36 चक्रों में 14 टेबल पर तथा 37वें चक्र में सात टेबल पर मतगणना होगी। यहां का परिणाम सबसे बाद में आएगा। इसी तरह कैंपियरगंज में 33 चक्र में, पिपराइच में 33 चक्र, गोरखपुर शहर में 34 चक्र, गोरखपुर ग्रामीण में 33 चक्र, सहजनवा में 33 चक्र, खजनी में 33 चक्र, चौरी चौरा में सबसे कम 29, बांसगांव में 34 चक्र में मतगणना होगी। सबसे कम चक्र की गणना चौरी चौरा में होगी इसलिए उम्मीद की जा रही है कि चौरी चौरा का परिणाम सब

यहां होगी इस विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती

गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि संकाय के पीछे बैडमिंटन हाल में 325 खजनी विधानसभा के मतों की गिनती होगी तो कला संकाय में 327 बांसगांव व 326 चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्रों के मत गिने जाएंगे। 322 गोरखपुर शहर विधानसभा के मतों की गिनती वाणिज्य संकाय भवन में होगी। दीक्षा भवन के बगल में कन्वेंशन हाल में 328 चिल्लूपार विधानसभा के मतों की गिनती होगी। सर्वाधिक चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती दीक्षा भवन में होगी। यहां 320 कैंपियरगंज, 321 पिपराइच, 323 गोरखपुर ग्रामीण एवं 324 सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के मत 

मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकेंगे प्रत्याशी व एजेंट

प्रत्याशी व उनके एजेंट गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्याशियों के वाहन केंद्रीय ग्रंथालय के सामने स्थित पार्किंग में खड़े होंगे। एजेंटों के वाहन आरटीओ के पास निपाल लाज में खड़े होंगे। यहां से पैदल ही मतगणना स्थल तक जाना होगा। मतगणना कार्मिक एवं मीडिया कर्मियों को प्राचीन इतिहास विभाग के पास स्थित गेट नंबर दो से प्रवेश मिलेगा। उनकी गाड़ियां विश्वविद्यालय परिसर में स्थित फुटबाल मैदान में खड़ी होंगी।

मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे प्रत्याशी व एजेंट

प्रत्याशी व उनके एजेंट मतगणना स्थल पर मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंअर तक मोबाइल, कैमरा व माइक लेकर जाने की अनुमति होगी।

बाहर से नहीं ले जा सकेंगे लंच पैकेट

मतगणना के दौरान खाने का सामान बाहर से नहीं ले जा सकेंगे। प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए भी लंच पैकेट की व्यवस्था पार्किंग के पास स्थित कैंटीन से प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए प्रत्याशियों को भुगतान करना होगा। कार्मिकों के लिए खाने एवं नाश्ते की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी।

यह है जिले की स्थिति

कुल विधानसभा क्षेत्र : 09

कुल प्रत्याशीः 109

सबसे अधिक प्रत्याशी : ग्रामीण (15)

सबसे कम प्रत्याशी : बांसगांव (9)

कुल मतदाता : 3590763

डाले गए वोट : 2020227

सबसे पहले चौरीचौरा, सबसे बाद में चिल्लूपार का नतीजा

चौरीचौरा का परिणाम सबसे पहले आएगा जबकि सबसे बाद में चिल्लूपार विधानसभा का। चौरीचौरा में बूथों की संख्या सबसे कम 397 होने की वजह से वहां की गिनती पहले समाप्त होगी। इसी तरह चिल्लूपार में बूथों की संख्या सबसे अधिक 511 होने की वजह से वहां देर होगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.