![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
आज मा.सिंचाई मंत्री उ.प्र. श्री धर्म पाल सिंह जी ने अपने दिल्ली भ्रमण के दोरान मा.केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से शिष्टाचार भेंटकर योगी सरकार द्धारा चलाए जारहे विलुप्त नदियों के पुनजीर्वितकरण अभियान की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया, सिंचाई मंत्री ने बताया कि नदियों के पुनजीर्विकीकरण एवं संरक्षण हेतु सिंचाई विभाग मे एक सेल का गठन किया गया है, प्रथम चरण की 8 विलुप्त नदियों को अविरल किया जा रहा है । आस्था के महापर्व दिब्य कुंभ भब्य कुंभ मे सिंचाई विभाग पर्याप्त मात्रा मे गंगा जल सुलभ करा रहा है ..श्री सिंह ने फरीदपुर,बरेली, आंवला, शाहाबाद, बिलारी मार्ग के निर्माण हेतु अनुरोध किया ।यह मार्ग बरेली ,मुरादाबाद,संभल..जिलों की जनता के विकास हेतु वरदान सिद्ध होगा ।