

RGAन्यूज़
बंटी अपनी तीन साल की बेटी को लेकर सिविल लाइंस स्थित एसएसपी आवास पहुंच गया। इस दौरान उसने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से एसएसपी से मिलने की बात कही। पुलिस कर्मियों ने सुबह आने के लिए कहा। इस पर वह आग बबूला हो गया
पीड़ित ने बताया कि पीतलबस्ती चौकी प्रभारी मुनेश कुमार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
मुरादाबाद,। शराब तस्करी के आरोप में जेल गए युवक ने पीतलबस्ती चौकी प्रभारी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कटघर थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित शुक्रवार रात अचानक एसएसपी आवास के सामने पहुंच गया। इस दौरान उसने तीन साल की बेटी और खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और होमगार्ड ने दौड़कर युवक के हाथ से माचिस छीनकर पकड़ लिया। एसएसपी आवास में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने देर रात ही कटघर पुलिस को बुलाकर आरोपित को सौंपने की कार्रवाई की थ
कटघर थाना क्षेत्र के पीतल बस्ती निवासी बंटी सैनी को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जमानत पर बाहर आने के बाद वह मजदूरी करके परिवार पेट पाल रहा था। परिवार में पत्नी के साथ ही तीन साल की बेटी है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे बंटी अपनी तीन साल की बेटी को लेकर सिविल लाइंस स्थित एसएसपी आवास पहुंच गया। इस दौरान उसने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से एसएसपी से मिलने की बात कही। पुलिस कर्मियों ने सुबह आने के लिए कहा। इस पर वह आग बबूला हो गया। जेब से पेट्रोल की बाेतल निकालकर बेटी के साथ खुद पर पर छिड़क लिया। इससे पहले पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते जेब से माचिस निकालकर आग लगाने का प्रयास किया। इसी दौरान गेट पर मौजूद होमगार्ड ने दौड़कर युवक के हाथ से माचिस छीनने के साथ ही पकड़ लिया। शोर सुनकर अंदर मौजूद
पुलिस कर्मियों ने तौलिया से बच्ची के शरीर से पेट्रोल साफ करने के साथ ही आरोपित बंटी को बैठाकर पूछताछ की। पुलिस को उसने बताया कि पीतलबस्ती चौकी प्रभारी मुनेश कुमार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पहले उसे शराब तस्करी में जेल भेजा और अब उसे आए दिन घर आकर परेशान कर रहे हैं। वह कोई भी गलत काम नहीं कर रहा है। इस घटना के दौरान पुलिस ने दो और युवकों को पकड़ा जो दूर खड़े होकर मोबाइल से घटना का वीडियो बना रहे थे। एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों की सूचना पर कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ करने के साथ ही चालान करने की कार्रवाई की। सीओ कटघर आशुतोष तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी आरोप और घटनाक्रम हुआ है, उससे संबंधित रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी