RGA न्यूज: देश के किसानों की आय दोगुनी करने का खाका तैयार 

RGA न्यूज: 

दिल्ली देश के किसानों की आय दोगुना करने का खाका तैयार करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई अंतर-मंत्रालयी समिति अगले महीने अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति के अध्यक्ष अशोक दलवई हैं। दलवई समिति ने अब तक क्या किया: दलवई समिति को अप्रैल 2016 में गठित किया गया था। यह समिति किसानों की 2015-16 के आय स्तर को दोगुना करने के लिए पहले ही 14 खंड लिख चुकी है। इनमें किसानों की आय को सात वर्ष में वास्तविक रूप से दोगुना करने के लिए कई तरीके सुझाए गए हैं।

दलवई समिति ने कहा है कि किसानों की आय को साल 2022 तक दोगुना करने के लिए उनकी आय में सालाना 10.4 फीसद के इजाफे की जरूरत है। दलवई ने कहा, “अंतिम रिपोर्ट करीब करीब तैयार है। हम इसे अगले महीने सौंप देंगे।” इसके पहले भी पहले से, कुछ पैनल की सिफारिशों को सरकार की ओर से लागू किया जा रह है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर छोटे और सीमांत किसानों को संगठित बाजार ढांचे के साथ जोड़ने के लिए इस साल के आम बजट में 22,000 ग्रामीण हाट के उन्नयन की घोषणा की गई है।

आपको बता दें कि दलवई राष्ट्रीय वर्षाजल सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण( एनआरएए) के सीईओ भी हैं। उन्होंने कहा, ''हम जल्द ही अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे, इस बीच समिति की कुछ सिफारिशों पर सरकार की तरफ से क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.