

RGAन्यूज़..
Gorakhpur Latest Hindi News गोरखपुर व आसपास के जिलों में बुधवार को कई खबरें चर्चा में रहीं। सुर्खियों में रहने वाली खबरों में यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ ही आपराधिक खबरों सहित कई मामले शामिल रहे। कम शब्दों में पढ़ें प्रमुख खबरें
एक क्लिक पर पढ़िए- गोरखपुर व आसपास के जिलों की टॉप-10 खबरें। (
1- UP Board 12th Result 2022: 12वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, यहां जानें कब आएगा परिणाम और कैसे जानें अपना रिजल्ट
UP Board Result 2022 Class 12 Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। आज हम आपको इस लेख के जरिये बताएंगे कि यूपी बोर्ड का परिणाम कब तक जारी होगा और छात्र कैसे अपना परिणाम देख सकते हैं।
2- जानें, कौन हैं कृष्णा करुणेश जिन्हें बनाया गया गोरखपुर का नया डीएम
Gorakhpur new DM Krishna Karunesh: गोरखपुर के नए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। 2011 बैच के आइएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह गाजियाबाद में एसडीएम एवं मुख्य विकास अधिकारी के पद पर भी रहे हैंल
3- घर के आंगन की तरह सजेगा कपिलवस्तु, भगवान बुद्ध ने यहां गुजारा था बचपन
गौतम बुद्ध की क्रीडास्थली कपिलवस्तु को लुंबिनी की तर्जपर विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। यहां पर मंदिर और मठ बनाया जाएगा। बौद्ध धर्मावलंबी राष्ट्रों को स्तूप के पास खाली पड़ी 33 एकड़ जमीन लीज पर दी जाएगी। जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर केंद्र व प्रदेश सरकार सहमति दे चुके हैं। जापान व कंबोडिया दूतावास के अधिकारी भी कपिलवस्तु का जल्द दौरा करेंगे। तहसीलदार सदर को भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4- राशन कार्ड की लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका, फटाफट हो जाएगा काम
Ration Card 2022 Update: राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जो सभी नागरिकों के लिए जरूरी होता है। यह भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। किसी भी सरकारी सेवा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की सूची में आपका नाम होना अनिवार्य है। ऐसे में यदि आपका राशन कार्ड 2022 की सूची में नाम नहीं है तो आप दो तरीके से अपना नाम सूची में शामिल कर सकते हैं। ये तरीके बहुत ही आसान हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि राशन कार्ड के क्या- क्या फायदे हैं और आप अपना नाम इसमें कैसे दर्ज कर सकते हैं।
5- वैश्विक विस्तार के लिए गीताप्रेस का डिजिटल अवतार, काठमांडू केंद्र ने लांच किया यू-ट्यूब चैनल
राष्ट्रपति के गोरखपुर से जाने के तीसरे दिन गीताप्रेस के काठमांडू केंद्र ने यूट्यूब चैनल 'गीताप्रेस ग्लोबल' लांच कर दिया है। गीताप्रेस के वैश्विक विस्तार में इस डिजिटल अवतार की भी मदद ली जाएगी। शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति के आगमन का आठ मिनट का पहला वीडियो पोस्ट किया गया है। चार जून को आए राष्ट्रपति ने गीताप्रेस के वैश्विक विस्तार की सलाह दी थी, इसके बाद ट्रस्टियों में ऊर्जा क संचार हुआ और डिजिटलाइजेशन की तरफ तेजी से उनके कदम बढ़ रहे ह
6- संपत्ति की लालच में पौत्र ने की थी दादी की हत्या, बोला- जिंदा रहती तो बुआ के नाम कर देती जमीन
गोरखपुर जिले के रामगढ़ उर्फ रजही में बुजुर्ग रजवंती देवी की हत्या संपत्ति की लालच में पौत्र ने की थी। सोते समय गला दबाने के बाद चाकू से हमला किया था। जांच में नाम सामने आने के बाद खोराबार पुलिस ने बुढ़िया माई मंदिर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।
7- गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन, बच्चों को भी दर्द दे रहा यह रोग
बीआरडी मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में इस माह में न्यूरो का आपरेशन थियेटर शुरू हो जाएगा। मशीनें पहले से इंस्टाल हैं। डाक्टर मौजूद हैं। केवल सीनियर रेजीडेंट (एसआर) न होने से आपरेशन शुरू नहीं हो पा रहा था। अब कालेज प्रशासन ने विभाग को एक एसआर दे दिया है। न्यूरो के आपरेशन की मूल बाधा खत्म हो गई है। आपरेशन थियेटर शुरू करने की तैयारी चल रही है।
8- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
सहजनवां क्षेत्र के पाली ब्लाक के मिनवां में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक बुद्धिराम गांव के ही रहने वाले थे। घटना के समय वह घर में कपड़ा प्रेस कर रहे थे। अचानक करंट की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। वह 37 वर्ष के थे। मेहनत मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते थे। मृतक के परिवार में पत्नी पूनम देवी के अलावा 12 वर्षीय पुत्री सुंदरी, आठ वर्षीय पुत्र रमाकांत है। प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि तहरीर मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
9- बरात से लौट रहे युवक पर हमला, मुकदमा दर्ज
बारात से लौट रहे एक युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में सहजनवां थाना पुलिस ने एक नामजद सहित पांच पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित सतीश पुत्र बिहारी बांसगांव थाने के घईसारा गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित के भाई मनीष ने सहजनवां थाने में तहरीर देकर बताया कि बांसगांव थाना क्षेत्र के घईसरा गांव से एक युवक की बारात सहजनवा थाना क्षेत्र टीकू पट्टी बन्नीबारी भीटी रावत गांव में गई थी। आर्केस्ट्रा को लेकर उनके भाई सतीश व बरात गए इंदल के बीच विवाद हो गया। गांव वालों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। सतीश इसके बाद घर के लिए निकले थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास पीछा करते बोेलेरो सवार युवकों ने सतीश की दो पहिया रोककर उसे लाठी-डंडा व चाकू से मारा पीटा। आरोपितों उसका मोबाइल व रुपये भी लूट लिया। सतीश का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि देवरिया जिले के गौरी बाजार थाने के कालावन निवासी इंदल सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
10- अस्पताल संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आशंका
चौरी चौरा क्षेत्र के तरकुलहा मोड़ पर संदिग्ध परिस्थिति में एक अस्पताल संचालक की मौत हो गई है। मृतक अभिषेक रंजन तरकुलहा मोड़ पर एक अस्पताल संचालित करते थे। उनका शव उनके अस्पताल में ही मिला है। उनकी उम्र 26 वर्ष थी। उनके भाई धीरज ने उनके हत्या की आशंका जतायी है। अभिषेक चौरी चौरा थाना क्षेत्र के देवकहिया के निवासी थे। धीरज ने थाने पर तहरीर देकर कहा कि अभिषेक रंजन मंगलवार की रात में झंगहा थाना क्षेत्र राजधानी गांव में अपने एक रिश्तेदारी में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। वह वहां से देर रात अपने अस्पताल पर लौटे और वहीं पर सो गए। सुबह वहां उनका शव मिला है। धीरज ने कहा कि उनके भाई की हत्या की गई है। प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा मनोज पाण्डेय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।