इलाज के लिए गई 11वीं की छात्रा से झोलाछाप ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Gorakhpur Crime News गोरखपुर में इलाज कराने गई कक्षा 11वीं की एक छात्रा के साथ झोलाछाप ने दुष्कर्म किया। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस झोलाछाप की गिरफ्तारी की

गोरखपुर में एक झोलाछाप ने छात्रा से दुष्कर्म किया। - प्रतीकात्मक तस्वी

गोरखपुर, । मुंडेरा बाजार क्षेत्र में इलाज के लिए गई 11वीं की एक छात्रा से झोलाछाप ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित झोलाछाप खोराबार थाना क्षेत्र के चनकापुर निवासी विनय कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है

 

यह है मामला

छात्रा की मां ने चौरी चौरा थाने में तहरीर देकर बताया कि 25 दिन पूर्व उसकी पुत्री उसके साथ ननिहाल में गई थी। इस दौरान थाना क्षेत्र के टेल्हनापार में उसकी 14 वर्षीया पुत्री झोलाछाप से इलाज कराने गई। वहां झोलाछाप ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी से न कहने के लिए उसे धमकी दी थी। बाद में उसने अपनी मां को इसकी ज

पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का मुकदमा

महिला की तहरीर पर चौरी चौरा पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

देवरिया में मेडिकल कालेज में भर्ती बालिका से दुष्कर्म का प्रयास

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के एचडीयू वार्ड (हाई डिपेंडेन्सी यूनिट) में भर्ती 10 वर्षीय बालिका की रात करीब आठ बजे एक व्यक्ति बहला फुसलाकर वार्ड के बाथरूम में ले गया और उसके साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर तीमारदारों के अलावा स्वास्थ्य कर्मी भी पहुंच गए। बाथरूम का दरवाजा खोलवाकर आरोपित युवक की जमकर धुनाई की। इसके बाद डाक्टरों ने कोतवाली पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली में पूछ

गंभीर रूप से बीमार थी बालिका

मेडिकल कालेज के पीआइसीयू के बगल में एसडीयू वार्ड में गंभीर रूप से बीमार बच्चे भर्ती होते हैं। वार्ड में एक बालिका भर्ती है। उसके स्वजन बाहर सामान लेने गए थे। इस बीच शहर के एक मुहल्ले का रहने वाला युवक वार्ड में पहुंचा। उसके बाद बालिका को बहला फुसला कर वार्ड के बाथरूम में ले गया। दरवाजा अंदर से बंद कर उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बालिका के शोर मचाने पर अन्य तीमारदार व स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलवाने लगे। वह दरवाजा खोला तो लोगों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि आरोपित

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.