अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' का हुआ बुरा हाल, तीसरे दिन कमाए सिर्फ इतने रुपए

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Raksha Bandhan Box Office Collection Day 3 इस साल की शुरुआत से ही अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाए। 11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म रक्षाबंधन का तो और भी बुरा हाल है।

नई दिल्ली, : अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का हाल तो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से भी बुरा है। 11 अगस्त को रिलीज हुआ 'रक्षाबंधन' को काफी खराब ओपनिंग मिली, एक उम्मीद थी कि शायद शनिवार के हालात थोड़े सुधरें। अब शनिवार का कलेक्शन देखकर लगता है कि इसने पूरी तरह से हथियार डाल दिए हैं। अक्षय कुमार की पिछली दोनों फिल्मों बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज से भी कम कलेक्शन रहा है रक्षाबंधन का। शनिवार को फ्लैट कमाई ये दर्शाती है कि मल्टीप्लेक्स दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया है। अब सारी उम्मीद वीकेंड के दो दिनों पर टिकी 

रक्षाबंधन के लिए रविवार और सोमवार(15 अगस्त) का दिन बहुत अहम होने वाला है। फिल्म शनिवार को भी उतने पर सिमट गई जितने पर शुक्रवार को खत्म हुई थी। अक्षय कुमार का जादू भी इस फिल्म को नहीं बचा पाया। फिल्म का टाइटल रक्षाबंधन और इसी दिन रिलीज का इसे फायदा भी नहीं मिल पाया। हालांकि शुक्रवार से शनिवार के कलेक्शन में 8 प्रतिशत का मामूली उछाल जरूर आया पर इससे आनंद एल राय की फिल्म का भला तो होता नजर नहीं 

अक्षय कुमार की रक्षाबंधन शनिवार को भी कलेक्शन में ज्यादा सुधार दिखाने में नाकाम रही है, क्योंकि बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म ने 6.75 से 7.25 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इसके साथ ही तीन दिन में फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा  21.60 करोड़ के पास पहुंच गया। पहले दिन 9 करोड़ से खाता खोले वाली ये फिल्म दूसरे दिन 6 करोड़ के आसपास सिमट गई। बता दें कि फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने सारा जोर लगा दिया था। कुछ जगहों से शोज कैंसिल होने की भी खबरें आ रही हैं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।  नई दिल्ली, जेएनएन।Raksha Bandhan Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का हाल तो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से भी बुरा है। 11 अगस्त को रिलीज हुआ 'रक्षाबंधन' को काफी खराब ओपनिंग मिली, एक उम्मीद थी कि शायद शनिवार के हालात थोड़े सुधरें। अब शनिवार का कलेक्शन देखकर लगता है कि इसने पूरी तरह से हथियार डाल दिए हैं। अक्षय कुमार की पिछली दोनों फिल्मों बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज से भी कम कलेक्शन रहा है रक्षाबंधन का। शनिवार को फ्लैट कमाई ये दर्शाती है कि मल्टीप्लेक्स दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया है। अब सारी उम्मीद वीकेंड के दो दिनों पर टिकी हैं।

रक्षाबंधन के लिए रविवार और सोमवार(15 अगस्त) का दिन बहुत अहम होने वाला है। फिल्म शनिवार को भी उतने पर सिमट गई जितने पर शुक्रवार को खत्म हुई थी। अक्षय कुमार का जादू भी इस फिल्म को नहीं बचा पाया। फिल्म का टाइटल रक्षाबंधन और इसी दिन रिलीज का इसे फायदा भी नहीं मिल पाया। हालांकि शुक्रवार से शनिवार के कलेक्शन में 8 प्रतिशत का मामूली उछाल जरूर आया पर इससे आनंद एल राय की फिल्म का भला तो होता नजर नहीं आ रहा है

अक्षय कुमार की रक्षाबंधन शनिवार को भी कलेक्शन में ज्यादा सुधार दिखाने में नाकाम रही है, क्योंकि बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म ने 6.75 से 7.25 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इसके साथ ही तीन दिन में फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 21.60 करोड़ के पास पहुंच गया। पहले दिन 9 करोड़ से खाता खोले वाली ये फिल्म दूसरे दिन 6 करोड़ के आसपास सिमट गई। बता दें कि फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने सारा जोर लगा दिया था। कुछ जगहों से शोज कैंसिल होने की भी खबरें आ रही हैं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.