RGAन्यूज़ संवाददाता दिल्ली
लाल सिंह चड्ढा को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से बायकाॅट किया जा रहा है। इसके बाद रिलीज होने वाली फिल्में भी अब लोगों के निशाने पर आती नजर आ रही हैं। लाल सिंह चड्ढा के रिलीज के बाद स्टार्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
नई दिल्ली :- बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर काफी सुर्खियों में बनें हुए हैं। आमिर की ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर बुरी तहर से पिट गई हैं। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से बायकाॅट किया जा रहा है। इसके बाद रिलीज होने वाली फिल्में भी अब लोगों के निशाने पर आती नजर आ रही हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज के बाद स्टार्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। वहीं अबतक आमिर इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे थे। वहीं अब पहली बार आमिर ने अपना रिएक्शन दिया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कई सारी फीलिंग्स के बारे में बात की है।
एक्टर आमिर खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आमिर मिच्छामि दुखणम के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं, जो जैन धर्म का सबसे प्रमुख पर्व है। आमिर खान के इस वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्म कल हो न हो का म्यूजिक सुनाई देता है। इसके बाद एक शख्स की आवाज आती है। वो कहता है, ‘मिच्छामि दुखणम... सब इंसान हैं, और गलतियां इंसान से ही होती है। कभी बोल सेए कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में,कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने कभी भी किसी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं।'