

RGAन्यूज़ दिल्ली संवाददाता
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार और गुरुवार को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि बाला साहिब गुरुद्वारा के पास बारापुला नाले और सराय काले खां के पास मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
नई दिल्ली,संवाददाता:- दक्षिणी दिल्ली के बाला साहिब गुरुद्वारा के पास बारापुला नाले और सराय काले खां के पास मरम्मत का कार्य चल रहा है। इससे सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति (Water Supply) अगले 20 घंटे बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक प्रभावित रहेगी।
ये हैं प्रभावित इलाके
प्रभावित इलाकों में कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पालीटेक्निक, श्याम नगर कालोनी, ओखला सब्जी मंडी आिद शामिल हैं।