मंदिर में धार्मिक पोस्‍टर फाडने को लेकर दो संप्रदायों में टकराव, पुलिस ने कराया समझौता

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ न्यूज़ मुरादाबाद संवाददाता

चामुंडा पर साफ सफाई कर रहे व्यक्ति को दूसरे संप्रदाय के लोगों ने पीट दिया था। इस दौरान पोस्टर फाड़ने की सूचना पुलिस को दी गयी थी। प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह ने दोनों संप्रदायों के लोगों को बैठाकर बातचीत के माध्यम से मामला निपटा दिया

मुरादाबाद संवाददाता:- Clash between two Religions: मैनाठेर थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव में चामुंडा पर पर धार्मिक पोस्टर फाड़े जाने की सूचना को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस ने दोनों संप्रदायों के लोगों से बातचीत करके मामला शांत करा दिया। बाद में मामला बच्‍चों के बीच झगड़े का निकला। 

मंगलवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि चामुंडा पर रखे धार्मिक पोस्टरों को दूसरे संप्रदाय के लोगों ने फाड़कर जमीन पर फेंक दिया है। जब लोगों ने पोस्टर फटे हुए देखे तो वहां भीड़ जुटने लगी और फिर हंगामा हो गया। तनाव की स्थिति बन गई। दोनों संप्रदायोंं के लोग आक्रोशित नजर आ रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों संप्रदायों के लोगों को बैठाकर बातचीत की तो पता लगा कि दोनों बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

इसी बीच चामुंडा पर साफ सफाई कर रहे व्यक्ति को दूसरे संप्रदाय के लोगों ने पीट दिया था। इस दौरान पोस्टर फाड़ने की सूचना पुलिस को दी गयी थी। प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह ने दोनों संप्रदायों के लोगों को बैठाकर बातचीत के माध्यम से मामला निपटा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला दो संप्रदायों के बच्चों में झगड़े का है। घटना के समय एक व्यक्ति चामुंडा पर साफ सफाई कर रहा था, उसने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है। धार्मिक पोस्टर फाड़े जाने की घटना नहीं हुई है।

महाराणा प्रताप चौक पर तोड़े गमले

महाराणा प्रताप सिंह चौक पर शरारती तत्वों ने गमले तोड़ दिए। सुंदरीकरण के लिए गमले लगाए गए थे। इससे पहले भी कांठ रोड पर डिवाइडर पर रखे गमले शरारती तत्व कई बार तोड़ चुके हैं। जिसको लेकर कई बार पुलिस ने शिकायत भी दर्ज हो चुकी है लेकिन शरारती तत्व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

जब लोगों ने मंगलवार सुबह गमले टूट देखे तो फोटो लेकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। इसके बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दीं। हालांकि, पुलिस में इस संबंध में शिकायत नहीं की गई है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गमले तोड़े जाने के संबंध में शिकायत नहीं मिली है। फिर भी वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से इसकी जांच कराई जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.