
RGA News,संभल मनोटा
संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती को गैर युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लेने पर मामा ने डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को दफन कर दिया। इस मामले को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
मुरादाबाद जनपद निवासी 20 वर्षीय युवती बीते एक महीने से असमोली क्षेत्र में अपनी ननिहाल में रह रही थी। बताया जा रहा है कि युवती की मामी ने शनिवार की शाम को युवती को गैर युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। देर शाम युवती के मामा को घटना के बारे में जानकारी हुई तो उसने गुस्से में हाथ में डंडा उठा लिया और युवती को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। गुस्से में वह मामा-भांजी के रिश्तों की मर्यादा को भूल गया और युवती के शरीर पर डंडे से इतने प्रहार किए कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने युवती को बचाया और निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। निजी चिकित्सक ने युवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद युवक व उसके परिजन घबरा गए और पुलिस को सूचना दिए बगैर रात में ही शव को दफन कर दिया। वहीं युवती के परिजन हार्टअटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं, जबकि घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। इस मामले को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। थानाध्यक्ष असमोली राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है।