

RGAन्यूज़ संवाददाता गाजियाबाद
गाजियाबाद में हरनंदी की जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के लिए दोनों तरफ पोल लगाए जाएंगे। करहैड़ा पुल से हिंडन बैराज तक हरनंदी के दोनों छोर पर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है।
गाजियाबाद,संवाददाता। हरनंदी की सफाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गंभीर हैं। उन्होंने मंडलायुक्त मेरठ को सहारनपुर से गौतमबुद्धनगर तक नदी की सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जिले में तैयारी तेज कर दी गई है।
गाजियाबाद में हरनंदी नदी के सुंदरीकरण के साथ ही करहेड़ा पुल से हिंडन बैराज रेलवे लाइन तक दोनों तरफ रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। नदी के दोनों तरफ पोल लगाए जाएंगे, जिससे कि नदी के जमीन पर अतिक्रमण न हो सके और उसकी अलग से पहचान हो। इस संबंध सिंचाई विभाग के अधिकारी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं।
रिवर फ्रंट में ये कार्य होंगे
रिवर फ्रंट विकसित करने के दौरान वहां पर बच्चों के खेलने के लिए एक मैदान, घूमने के लिए कच्चा पाथ-वे, क्योस्क, सुरक्षा के लिए गार्ड रूम, पार्किंग की सुविधा होगी। जिससे कि वहां पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
हरनंदी नदी के बारे में
हरनंदी नदी देश की प्राचीनतम नदियों में से एक है। इसका उदगम स्थल सहारनपुर में शिवालिक की पहाड़ियों से है। सहारनपुर से मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर होते हुए यह नदी दिल्ली में यमुना नदी में मिलती है। सहारनपुर में नदी की चौड़ाई 300 मीटर तक है, जबकि अतिक्रमण के कारण गाजियाबाद में नदी की लंबाई कई स्थानों पर महज 30 मीटर रह गई है।