दिल्ली: एलएनजेपी हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन से होगा कैंसर का इलाज

Praveen Upadhayay's picture

दिल्ली: एलएनजेपी हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन से होगा कैंसर का इलाज

दिल्ली _ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार _ दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में अब कैंसर के मरीजों का इलाज आधुनिक तकनीक से किया जाएगा. अस्पताल में 25 करोड़ की लागत से रेडिएशन मशीन मंगवाई गई है. ये कैंसर के इलाज में सबसे आधुनिक मशीनों में से एक हैं. जो अन्य रेडिएशन मशीनों की तुलना में काफी बेहतर है. इस मशीन से हाई इंड एनर्जी तकनीक के जरिए मरीजों को हाई डोज दिया जाएगा, दिससे कम समय में ही इलाज पूरा हो जाएगा.

एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि अगले महीने इस मशीन की शुरुआत हो जाएगी. अस्पताल के कैंसर विभाग के एक डॉक्टर के मुताबिक, इस मशीन में 5 एनर्जी इलेक्ट्रॉन लगे हुए हैं. इसके अलावा 2 एनर्जी प्रोटॉन भी हैं. मशीन में एक प्लेटिनिंग फिल्टर है जो कि बीम फ्री है. इसकी सहायता से मरीजों को हाई रेंज में रेडिएशन दी जा सकती है. कम समय में ही मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकता है. डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल में आई ये मशीन काफी आधुनिक है. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में एम्स में ये मशीन है, लेकिन लोकनायक की मशीन उससे कई मायनों में बेहतर है.

डॉ सुरेश का कहना है कि मशीन को अस्पताल में इंंस्टॉल कर दिया गया है. लेकिन अभी इसे शुरू होने में समय लगेगा. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग और अथॉरिटी को पत्र लिखा गया है. अनुमित मिलने के बाद यह मशीन शुरू कर दी जाएगी. उम्मीद है कि अगले महीने यानी नवंबर तक मशीन के लिए अनुमित मिल जाएगी, जिसके बाद कैंसर मरीजों का इलाज इस मशीन से किया जाने लगेगा.

डॉक्टर ने बताया कि इस मशीन से अगर प्राईवेट अस्पताल में इलाज किया जाता है तो करीब सात लाख रुपये तक का खर्च आ जाता है. हाई रेडिएशन रेंज का खर्च काफी अधिक होता है. ऐसे में कई बार कैंसर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है, लेकिन अब लोकनायक अस्पताल में मरीजों को यह सुविधा निशुल्क मिलेगी. मशीन के माध्यम से कम समय में ज्यादा मरीजों का इलाज हो सकेगा.

डॉ सुरेश ने कहा कि अस्पताल में हर साल कैंसर के काफी मामले सामने आते हैं. यहां कैंसर सेंटर काफी पुराना है. इस मशीन के चालू होने के बाद कैंसर मरीजों को प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधा यहां मिलने लगेगी. मशीन की सभी जानकारी डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ को भी दी जा रही है.                         

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.