

RGAन्यूज़
गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में बनने जा रहा एयरबेस उत्तर में राजस्थान के बाड़मेर और पश्चिम में गुजरात के भुज एयरबेस के बीच सेतु का काम करेगा। पाकिस्तान के साथ सटी सीमा पर स्थित इन दोनों एयरबेस के बीच अभी दूरी अधिक है।
, नई दिल्ली। किसी देश की वायुसेना की शक्ति और सामर्थ्य इस तथ्य पर निर्भर करती है कि उसके पास कितने एयरबेस हैं। ऐसे केंद्रों की भौगोलिक स्थिति की भी सामरिक शक्ति में अहम भूमिका होती है। गुजरात के डीसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस एयरबेस का शिलान्यास बुधवार को किया है, वह भारतीय वायुसेना की शक्ति और पहुंच को नया आयाम देगा।
आइए जानें क्या है यह नई परियोजना और कैसे इस मूर्त रूप मिलने जा रहा है:-