सेंसिटिव स्किन पर निखार लाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, जानें एक्

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Sensitive Skin सेंसिटिव स्किन की देखभाल करना उतना मुश्किल नहीं है जितना आप सोच लेते हैं। कई बार गलत खानपान केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने से आपके स्किन में एलर्जी की समस्या हो जाती है। इससे बचने के लिए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

नई दिल्ली,जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन होता है, उनकी हमेशा ये शिकायत रहती है कि उन्हें कुछ सूट नहीं करता। खास कर सेंसिटिव स्किन वाली महिलाएं किसी भी तरह का मेकअप करती हैं, तो स्किन में जलन होने लगती है। मेकअप उतारने के बाद तो और भी बुरा हाल हो जाता है, चेहरा डैमेज हो जाता है और एलर्जी होने लगती है। कई बार फेशवॉश या क्रीम भी सूट नहीं करता है। ऐसे में सेंसिटिव स्किन वालों को खास ख्याल रखना चाहिए । आइए जानते हैं कुछ नेचुरल ब्यूटी टिप

1. शहद और गाजर

गाजर में पर्याप्त मात्रा में कई तरह के विटामिन्स पाये जाते हैं, जो स्किन के लिए कॉफी फायदेमंद होता है। दो या तीन गाजर को उबाल लें और इसे मैश कर लें। फिर इसमें एक बड़े चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। सूख जाने के बाद साफ पानी से धो लें। इस फेस पैक का हफ्ते में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करें।

2. दूध, निंबू और 

ये तीनों स्किन को साफ करने में मदद करते हैं। इसका फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच हल्दी में एक चम्मच दूध और निंबू मिलाएं। इस घोल को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद पानी से धो लें। कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आएगा।

3. ग्रीन टी

यह सेहत के साथ-साथ आपकी सुंदरता का भी ख्याल रखता है। एक या दो ग्रीन टी बैग्स को पानी में डाल कर अच्छी तरह उबाल लें। जब यह पानी गुनगुना हो जाये तो इससे अपने चेहरे को धो लें। इसे आप रोजाना कर सकते ह

4. ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा को शांत रखने में मदद करता है। इसके लिए आप सेरामाइड, स्कोलिन, आदि युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आपका सेंसिटिव स्किन है तो ऐसे में आपको एक ही बार में कई सारे प्रोडक्ट्स ट्राई नहीं करने चाहिए। एक ही साथ बहुत सारे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से स्किन पर लेयर बन जाती है। स्किन के अनुसार एक ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना सही होता है। अधिक ड्रायनेस स्किन को सेंसिटिव बना देती है, स्किन को हाईड्रेट रखना सबसे जरूरी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.