पावरप्ले में आयलैंड ने बनाए 59 रन, गंवाया

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

  •  

ENG vs IRE T20 World Cup 2022 सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का मुकाबला एमसीजी में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली,मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर 12 के ग्रुप 1 के एक मुकाबले में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक आयरलैंड ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। 

आयरलैंड की बल्लेबाजी, स्टर्लिंग आउट

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इन फॉर्म बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 14 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए।

आयरलैंड इस मैच मे एक जबकि इंग्लैंड बिना किसी बदलाव के उतरी है। आयरलैंड ने सिमी सिंह के स्थान पर फिओन हैंड को मौका दिया है। 

इंग्लैंड प्लेइंग इलेव

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

आयरलैंड प्लेइंग प्लेइंग

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटि

इससे पहले इंग्लैंड टीम की बात करें तो उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराकर सुपर-12 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। हालांकि 113 रनों के स्कोर को भी इंग्लैंड ने बड़ी मुश्किल से हासिल किया था। इसके अलावा आयरलैंड की बात करें को क्वालीफिकेशन राउंड में वेस्टइंडीज को हराकर सनसनी मचा देने वाली इस टीम को सुपर-12 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.