![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में बुधवार को आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने मुलाकात की। इसके बाद जयंत चौधरी ने कहा कि अच्छी बातचीत हुई है।
RGA News नई दिल्ली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को आरएलडी नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने मुलाकात की। इसके बाद जयंत चौधरी ने कहा कि अच्छी बातचीत हुई है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि हम लोगों के जो भी प्रयास हैं, मैं समझता हूं कि उस ओर सफलता मिलेगी। मालूम हो कि शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव ने बसपा और सपा के गठबंधन का ऐलान किया था। उन्होंने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी थी कि बसपा और सपा 38-3
रायबरेली व अमेठी सीट कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के लिए छोड़ी गई हैं। दो सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। यह सहयोगी दल कौन हैं? इस पर उन्होंने तस्वीर साफ नहीं की है।
प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं मिला था आरएलडी को न्योता
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए राष्ट्रीय लोकदल को शामिल होने का न्यौंता नहीं मिला था। गठबंधन में शामिल होने को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के मुखिया अजित सिंह ने कहा था कि हम महागठबंधन के हिस्सा हैं लेकिन अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।