RGA News दिल्ली
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज (गुरूवार) सुबह अमरोहा के बांसखेड़ी गांव में छापा मारा। एनआईए ने यहां गुफरान पुत्र जुबेर के घर छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की छापामारी की कार्रवाई अभी जारी है। गुफरान का नम्बर अमरोहा मॉड्यूल के सरगना सुहैल के मोबाइल में मिला था इसी को एनआईए की इस कार्रवाई का कारण माना जा रहा है। एनआईए की टीम अभी पूछताछ कर ही है। हालांकि अभी किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। साथ ही एनआईए के आईजी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को को बताया कि पश्चिमी यूपी और पंजाब में सात जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि अमरोहा (Amroha) में 26 दिसंबर को पकड़े गए आईएस (IS) के नए मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम के तार जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनों से जुड़ते दिख रहे हैं। एनआईए को घाटी के उन ठिकानों की जानकारी हो गई है, जहां पर आईएस के दो संदिग्ध आतंकी इसी सिलसिले में तीन बार जा चुके हैं। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आईएस का यह मॉड्यूल कश्मीर के आतंकी संगठनों से हाथ मिलाकर संयुक्त रूप से हमला करने की तैयारी में था।
11 जनवरी को एनआईए ने हापुड़ क्षेत्र से मदरसे के मौलाना अबसार को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक, मौलाना अबसार हापुड़ के वैठ गांव निवासी मौलाना साकिब के साथ आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में मई से अगस्त 2018 के बीच तीन बार जम्मू कश्मीर गया था। दोनों ने कश्मीर के त्राल, राजौरी और बांदीपुर में जाकर आतंकी गुटों से संपर्क बढ़ाने की कोशिश की थी। आईएस का यह मॉड्यूल कश्मीरी आतंकियों की मदद से हथियारों का इंतजाम करने की कोशिश में था। साकिब और अबसार ने त्राल में एक मुफ्ती से मुलाकात की थी, जिसने उनकी मुलाकात एक आतंकी से कराई थी।