

RGAन्यूज़ दिल्ली सोनीपत
Sonipat News बहालगढ़ थानाक्षेत्र में किशोरा गांव के पास जीटी रोड पर लूट की गई। लुटेरे चालक को मारपीट कर घायल करके सड़क पर फेंक दिया। कैंटर मालिक ने जीपीएस के आधार पीछा करके झज्जर में 70 किमी दूर पकड़ा।
सोनीपत संवाददाता:- मालिक ने अपने साथियों के साथ जीपीएस के आधार पर पीछा करके अपने कैंटर को पकड़ लिया। इस दौरान एक लुटेरा भी पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी भाग गए। बदमाशों ने देर रात जीटी रोड पर चालक को चाकू से भयभीत कर व मारपीट कर घायल करके कैटर लूट लिया था।
रिपोर्ट दर्ज कराकर शुरू की बदमाशों की तलाश
वह अमेजन कंपनी में सामान उतारने के बाद जीटी रोड के किनारे कैंटर को खड़ा करके उसमें सो रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थानाक्षेत्र के गांव अल्लाबक्सपुर के रहने वाले चालक जितेंद्र पाल ने बताया कि वह एक कैंटर पर चालक हैं।