अगले आठ दिनों में सीएम योगी गोरखपुर शहर को देंगे 2971 करोड़ रुपये की सौगात

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता गोरखपुर

गोरखपुर;-  27 नवंबर को स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी 1821 करोड़ रुपये लागत की चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 30 नवंबर को गीडा दिवस पर गीडा में आयोजित कार्यक्रम में भी करीब 200 करोड़ की 

अगले आठ दिनों में मुख्यमंत्री शहर में चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे और करीब 2971 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। 27 नवंबर को 1821 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद चार दिसंबर को भी शहरवासियों को करीब 950 करोड़ रुपये की सौगात देंगे।

महंत दिग्विजयनाथ पार्क में चार दिसंबर को आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक सिक्स लेन फ्लाईओवर की परियोजना भी शामिल है।

27 नवंबर को स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी 1821 करोड़ रुपये लागत की चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 30 नवंबर को गीडा दिवस पर गीडा में आयोजित कार्यक्रम में भी करीब 200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

इसके बाद चार दिसंबर को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 429 करोड़ 49 लाख 39 हजार रुपये लागत से बनने वाली ट्रांसपोर्टनगर-पैडलेगंज की ओर करीब 2.2 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन फ्लाईओवर व इससे देवरिया बाईपास को जोड़ने के लिए चार लेन फ्लाईओवर का शिलान्यास किया जाएगा।

399.34 करोड़ रुपये की लागत की 9.5 किलोमीटर लंबी देवरिया बाईपास के फोरलेन में चौड़ीकरण का शिलान्यास होगा। इसके साथ ही रामगढ़ताल परियोजना के अंतर्गत नौकायन से देवरिया बाईपास शिवमंदिर तथा वाणिज्य कर भवन तक चार लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 67 करोड़ 34 लाख 88 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया-महेवा नाले के इंटरसेप्शन डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा। इस पर 53 करोड़ तीन लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.