गोरखपुर के महराजगंज में ट्रैक टूटने की वजह से डिरेल हुई मालगाड़ी, नौतनवां के पास हुआ हादसा

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता गोरखपुर महाराजगंज

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां ट्रैक टूटने की वजह से मालगाड़ी डिरेल हो गई। यह घटना नौतनवां स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी विशाखापत्तनम से आ रही थी।

गोरखपुर नौतनवां रेल खंड पर नौतनवां रेलवे स्टेशन के सेंटिंग प्वाइंट पर मालगाड़ी सेंटिंग करते समय एक बोगी रेल पटरी से उतर गई । जिससे दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोकना पड़ा। शनिवार सुबह यात्रियों की सुविधा के लिए कोचिंग रैक बनाकर नौतनवां रेलवे स्टेशन लाया गया।

गोरखपुर:- जानकारी के मुताबिक, विशाखापट्टनम से एक मालगाड़ी यूरिया लेकर नौतनवां शुक्रवार की रात 8.40 पर यूरिया लेकर पहुंची। प्लेटफार्म नंबर चार पर ले जाने के लिए सेंटिंग के दौरान क्रास ओवर के पास पीछे से 11509 WCR BCNA नंबर की एक बोगी  शनिवार रात 9.45 बजे रेल पटरी से उतर गई। इससे रेलवे रूट प्रभावित हो गई।

बोगी में कुल 1200 बोरी यूरिया भरा हुआ था, जिसे नीचे उतारा गया। शुक्रवार की रात नौतनवां आने वाली दुर्ग एक्सप्रेस को गोरखपुर में ही रोक दिया गया। उसे शनिवार को सुबह कोचिंग रैक बनाकर नौतनवां लाया गया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर स्टेशन से तत्काल बचाव यान एआरटी घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है ।अभी रेलवे लाइन पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है । यात्रियों को स्टेशन के आऊटर पर ही उतारना पड़ा । स्टेशन अधीक्षक उमाकांत सिंह ने बताया कि सेंटिंग के दौरान एक बोगी रेलवे पटरी से उतर गई थी । 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.