RGA News ब्यूरो चीफ अभिषेक मिश्रा,मुरादाबाद
दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ जौली गर्ग ने कार्यक्रम की दीप जलाकर शुरुआत की। प्रतितयोगिता में छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
डॉक्टर, वकील, शहीद भगत सिंह, झांसी की रानी, नर्स आदि समेत तमाम सम-सामयिक वर्ग से संबंधित वेशभूषा पहनकर इनके विचारों से भी अवगत कराया। निर्णायक मंडल में डॉ कंचन सिंह, डॉ मंजू जौहरी शामिल रहीं। प्रतियोगिता में स्नेहा ने पहला, जयति ने दूसरा व मानसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नेहा, आशिया व बबीता को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। संयोजन डॉ शुभा गोयल ने व संचालन डॉ नीतू ने किया। आभार डॉ अरुणा शर्मा ने व्यक्त किया। डॉ सीमा महेंद्रा, डॉ संतोष सिंह, डॉ विदूषी, डॉ शोभा गुप्ता, डॉ रीना मित्तल आदि का सहयोग रहा।