

RGA news
मैसेजिंग ऐप Telegram ने आज अपने यूजर्स के लिए 9 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये फीचर्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मददगार होंगे। इसमें Auto Delete All Chats Ultimate Privacy Aggressive Anti-Spam जैसे फीचर्स शामिल है।
नई दिल्ली, वॉट्सऐप के प्रतिद्वदी कहा जाने वाले मैसेजिंग ऐप ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए एक साथ कई फीचर्स लॉन्च किए है। इसमें से कुछ फीचर्स ऐसे है, जो इस प्लेटफॉर्म को वॉट्सऐप से बेहतर बना देंगे। इनमें बिना सिम कार्ड के साइन इन करना, Auto Delete All Chats, Ultimate Privacy, Aggressive Anti-Spam जैसे फीचर्स है, जो यूजर्स की प्राइवेसी को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं। आइये इन फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।