फर्जी खबरें फैला रहे 3 YouTube चैनलों का पर्दाफाश, Subscribers की संख्या थी करीब 33 लाख

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

YouTube channel केंद्र सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के बारे में झूठे और सनसनीखेज दावे करने और फर्जी खबरें फैलाने वाले तीन यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करने की जानकारी दी है। इन यूट्यूब चैनल के नाम न्यूज हेडलाइन्स सरकारी अपडेट और आजतक लाइव हैं।

नई  फर्जी खबर फैला रहे लाखों सब्सक्राइबर वाले 3 यूट्यूब चैनलों पर केंद्र सरकार ने शिकंजा कसा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पीआईबी (PIB) विभाग की तरफ से ये जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि उनकी फैक्ट चैक यूनिट ने तीन यूट्यूब चैनलों (YouTube channels) का भंडाफोड़ किया है, जो गलत सूचना फैला रहे थे। इन चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर थे। इनके वीडियो को 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया था। इन यूट्यूब चैनल के नाम न्यूज हेडलाइन्स, सरकारी अपडेट और आजतक लाइव हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.