RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर:- दो दिन से लापता युवक का शव सिंघड़िया में रेलवे लाइन किनारे स्थित खाली मकान में मिला। युवक के गायब होने से दो दिन पहले विदेश भेजने वाली एजेंसी के संचालक ने पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए युवक को पीटा था। स्वजन का आरोप है कि संचालक ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या की है। पुलिस आरोप की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
सिंघड़िया निवासी 19 वर्षीय अवनीश निषाद नागपुर में रहकर पेंटिंग का काम करता था। चाचा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए वह 11 फरवरी को घर आया था। 16 फरवरी को मोहल्ले में स्थित विदेश भेजने वाली एजेंसी के संचालक ने पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए अवनीश को पीट दिया था। इसकी सूचना उसने इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी पर दी थी।
आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 20 फरवरी की सुबह वह घर से निकला तब से लौटा नहीं। बुधवार की शाम घर से एक किलोमीटर दूर रेलवे लाइन किनारे स्थित खाली मकान में शव मिला। बगल में इंजेक्शन भी पड़ा था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। अवनीश की मां रीता ने विदेश भेजने वाली एजेंसी के संचालक समेत तीन युवकों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस आरोप की जांच कर रही है।