![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ संवाददाता दिल्ली
बदायूं के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी मिलने से सपा-बसपा गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने में यह गठबंधन पूरी तरह सक्षम है। यादव गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज खेमपुर करौरा में समाजवादी बहुजन सभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने आए सांसद धर्मेंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को जितना गुमराह किया, उतना किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी की शुरुआत मुलायम सिंह यादव ने की थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने 50 हजार रुपये तक का कर्जा माफ किया।