![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ संवाददाता दिल्ली
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने यूपी पुलिस पुरुष आरक्षी (पीएसी) के पदों पर हुई सीधी भर्ती-2015 के तहत अनारक्षित श्रेणी के 1366 रिक्त पदों के चयन परिणाम जारी कर दिया है। यूपी पुलिस सिपाही (पीएसी) सीधी भर्ती -2015 का परिणाम जारी करने के बारे में यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 23 जनवरी की शाम को नोटिस जारी किया गया।
यूपीपीबीपीबी के नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परिणाम आरक्षी पीएस के 5716 पदों के सापेक्ष 1366 अनारक्षित पुरुष आरक्षी के परिणाम जारी किए गए हैं।
आरक्षी पीएसी भर्ती -2015 के अभ्यर्थियों का चयन के परिणाम अभ्यर्थियों के चरित्र सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा एवं 10वीं तथा 12वीं की अंक तालिकाओं के सत्यापन के उपयुक्तता के आधार पर किए गए हैं। इस आरक्षी पीएसी भर्ती-2015 का परिणाम भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppbpb.gov.in पद उपलब्ध है। इसके साथ आप यहां दिए लिंक से सीधे रिजल्ट पेज पर पहुंच सकते हैं-