
RGA न्यूज: नई दिल्ली
समाजसेवी अन्ना हजारे का दिल्ली के रामलीला मैदान में आन्दोलन का आज छठा दिन है. इस दौरान उनकी सेहत तेजी गिरती जा रही है.
अबतक उनका बजन 5 किलो से अधिक गिर चुका है. लेकिन अन्ना हजारे का जज्बा अभी कम नहीं हुआ है. वहीं सरकार की तरफ से उन्हें मनाने की कोशिशें भी तेज़ हो गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है आज अन्ना और सरकार के बीच कोई सहमति बन सकती है.
अन्ना हजारे ने कहा कि मुझे अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं है. मैं यहाँ देश के हित के लिए बैठा हूँ और जब तक हमारी मांगों को पूरा करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जाते मैं अनशन समाप्त नहीं करूंगा.
अन्ना हजार हजारे ने कहा कि दो दिन से महाराष्ट्र के मंत्री हमारी मांगों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ मध्यस्थता कर रहे थे. लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है.
बतादें कि अन्ना पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को मंच पर जगह नहीं दी जायेगी. उनका खां है कि 29 मार्च को देशभर से बड़ी संख्या में किसान उपस्थित होंगे.
अन्ना ने कहा कि किसानों को फसल लागत का डेढ़ गुणा दाम देने पर सरकार राजी है, लेकिन कैसे देंगे सरकार इसका जवाब नही दे रहे है. उन्होंने कहा कि हर फसल का बिक्री मूल्य निर्धारित किए जाए. अगर निर्धारित मूल्य से कम दाम मिले तो सरकार इसकी भरपाई करे.
उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसानों के लिए कोई योजना नही है. अन्ना ने कृषि मूल्य आयोग को चुनाव आयोग की तरह संवैधानिक दर्ज़ा दिए जाने की मांग की.
अन्ना ने कहा कि जब तक प्राण है ये अनशन खत्म नही होगा. अन्ना के आंदोलन में देश के कई हिस्सों से किसान आये हुए हैं.