
RGA News
भारतीय कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टी20 में काफी अच्छा है। उन्होंने भारतीय टीम को 12 मैचों में से 11 में जीत दिलाई है। ...
नई दिल्ली :- कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज कर लेने के बाद अब बारी टी20 सीरीज की है। विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित के हाथों में ही होगी और उनकी कोशिश टीम को इस सीरीज मे जीत दिलाने की होगी। इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में विराट के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और अगर टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया तो ये संभव भी हो जाएगा।
रोहित शर्मा अगर तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक मैच जीत लेते हैं तो वो टी20 मैचों में भारतीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 20 टी20 मैचों में कप्तानी की है और इनमें से उन्होंने 12 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं रोहित शर्मा ने अब तक 12 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। इनमें से उन्हें 11 मैचों में जीत मिली है। अब अगर रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया एक मैच जीत जाती है तो वो विराट की बराबरी कर लेंगे, वहीं अगर वो अगला मुकाबला यानी इस सीरीज में दो मैच जीत जाते हैं तो वो विराट को पीछे छोड़ देंगे। विराट को पीछे छोड़ते ही वो भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान बन जाएंगे।
भारत को टी20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी रहे हैं। धौनी ने 72 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से उन्होंने टीम इंडिया को 41 मैचों में जीत मिली है। धौनी की जीत का प्रतिशत 59.28 है। इस समय रोहित शर्मा इस लिस्ट में 91.66 की जीत प्रतिशत के साथ सबसे आगे हैं (कम से कम पांच मैच)। वैसे वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना भी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। सहवाग की कप्तानी में भारत ने 1 मैच खेला था और जीता था। वहीं रैना की कप्तानी में भारत ने 3 मैच खेले थे और तीनों जीते थे।