![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News एनसीआर दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कई हिस्सों में ओले गिरे हैं। ज्यादातर जगहों पर मटर के आकार के ओले गिरे हैं
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश के साथ गिरे ओलेदिल्ली-एनसीआआर में कुछ जगहों पर तो ओलों की मोटी चादर बिछ गईमटर के दाने के आकार से लेकर अंगूर के दाने के आकार के गिरे ओलेदिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में गिरे ओले, तापमान में गिरावट
नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कई हिस्सों में ओले गिरे हैं। ज्यादातर जगहों पर मटर के आकार के ओले गिरे हैं, वहीं कुछ जगहों पर अंगूर के आकार के ओले गिरने की भी खबर है। तेज बारिश और ओले गिरने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही पूर्वानुमान जताया था कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, समूचे उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है।